ठरकी-छिछोरो से CM Yogi बोले- बेटी से छेड़छाड़ तो यमराज देंगे जवाब!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

लखनऊ के लोकभवन सभागार में बुधवार को गैस सिलेंडरों की ‘खुशबू’ कुछ अलग ही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी 1.86 करोड़ महिलाओं को उनके खातों में सीधा सब्सिडी (1500 करोड़ रुपये) ट्रांसफर कर दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, “2014 से पहले चूल्हा जलता था, लेकिन अब रसोई जलती है… वो भी सम्मान के साथ।”

और इस बार, त्योहारों के पहले ही ‘फेस्टिवल बोनस’ के रूप में रिफिल का गिफ्ट मिल गया। अब दीपावली पर पकवान भी बनेगा और आंखों में आंसू नहीं आएंगे – लकड़ी के धुएं वाले नहीं, भावुकता वाले!

CM योगी का अल्टीमेट अलर्ट: “रंग में भंग? तो सीधे सलाखें”

CM योगी सिर्फ गैस ही नहीं, गर्मी भी दे रहे थे – और ये गर्मी थी चेतावनी की। “अगर कोई त्योहार के रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा तो यमराज का टिकट ऑन द स्पॉट कटेगा।”

अब यह बयान सीधे फेस्टिवल स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर पैकेज जैसा है – जहां जश्न भी मिलेगा और जुर्म करने पर जेल भी फुल AC में!

योगी का ‘यमराज मोड’ ON: छेड़छाड़ की तो ‘Darshan Confirmed’

सीएम योगी ने सपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा:

“2017 से पहले सिर्फ सैफई परिवार ही प्रदेश था, लेकिन अब ‘UP मतलब Uniform Protection’। बेटी से छेड़छाड़ की? अगले चौराहे पर यमराज के दर्शन तय हैं!”

यह डायलॉग इतना वायरल है कि अब लोग Swiggy पर भी यमराज के ETA पूछने लगे हैं!

कोई दंगा नहीं, कोई ढंग का बहाना भी नहीं

सीएम का दावा था कि बीते 8 वर्षों में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ, सब त्योहार शांतिपूर्वक बीते। “अब ये वो सरकार है जो हर भाषा को उसी की भाषा में समझती है। यानी अगर कोई ‘दंगा-भाषा’ बोलेगा, तो ‘डीजल और लाठी’ में जवाब मिलेगा।”

उज्ज्वला में उजाला और दंगाइयों के लिए अंधेरा तय

उत्तर प्रदेश में अब गैस की रिफिल तो प्यार से आती है, लेकिन कानून का पालन न करने वालों के लिए जेल एक्सप्रेस सीधे यमलोक तक जाती है। सीएम योगी के इस इवेंट ने महिलाओं को सशक्त किया और उपद्रवियों को सख्त चेतावनी भी दे दी।

गाजा शांति योजना के बाद ट्रंप का मिडिल ईस्ट टूर – ट्रंप ऑफर लेकर आए

Related posts

Leave a Comment