
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश:
“अगर किसी दबंग ने गरीब की ज़मीन पर कब्जा किया है, तो तुरंत उसे कब्जामुक्त कराओ और कानूनी सबक सिखाओ। किसी भी हालत में अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
अवैध कब्जे पर जीरो टॉलरेंस
जनता दर्शन में एक महिला ने जब अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, तो सीएम योगी खुद मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देश देने लगे। उन्होंने कहा:
- हर शिकायत का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण हो
- दबंगों को बख्शा नहीं जाए
- भविष्य में दोबारा कब्जा न हो, इसकी सुरक्षा की भी गारंटी हो
“इलाज पैसे की वजह से नहीं रुकेगा” – सीएम योगी
कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की अपील लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वासन दिया:
“सरकार हर जरूरतमंद का इलाज करवाएगी, किसी को भी पैसे के कारण इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

- इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन भेजें
- मरीजों की मदद में कोई ढिलाई न हो
- संवेदनशील रवैया अपनाएं
“बच्ची का एडमिशन कराओ, सबकुछ फ्री है”
जनता दर्शन में कुछ लोग अपने बच्चों के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत की, चॉकलेट दी और प्रेरित किया:
सीएम योगी बोले:
“बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराओ, स्कूल में सबकुछ फ्री है – किताबें, ड्रेस, मिड डे मील। पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए।”
“सरकार सबकी है, सबकी मदद करेगी”
जनता दर्शन में सीएम योगी ने दोहराया कि उनकी सरकार:
- हर पीड़ित के साथ है
- किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी
- पारदर्शिता, संवेदनशीलता और त्वरित समाधान सरकार की नीति है
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह जनता दर्शन सिर्फ शिकायतों का मंच नहीं था, बल्कि जनसेवा, न्याय और विकास का रोडमैप था। जमीन, इलाज, शिक्षा – तीनों मोर्चों पर मुख्यमंत्री ने मजबूत नेतृत्व और मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
भारत ने दोहा में इसराइली हमले पर जताई चिंता, संयम और कूटनीति की अपील
