
यमुना एक्सप्रेसवे पर अब ओवर-स्पीडिंग वाहन चालकों के लिए बड़ा बदलाव आया है। नया आदेश के तहत, अगर कोई वाहन चालक ओवर-स्पीड में ड्राइव करता है, तो उसका चालान सीधे FASTag से कट जाएगा।
इस व्यवस्था के लिए एक्सप्रेसवे पर और VRDS कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि तेज़ ड्राइविंग और घनी धुंध में सड़क हादसों को रोका जा सके।
ADG जोन ने बुलाई रिव्यू मीटिंग
ADG जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा और हादसों की समीक्षा के लिए हाल ही में एक बैठक बुलाई। इस दौरान YEIDA के जनरल मैनेजर ने एक्सप्रेसवे पर किए गए इंतजामों पर प्रेजेंटेशन दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि FASTag से चालान कटेगा। बिना पेमेंट किए अगला टोल पार न हो सके। IIT दिल्ली के जरिए फॉग स्टडी कराई जाएगी। सड़क हादसों में कमी लाने के उपाय लागू होंगे।
FASTag चालान से राहत… पीड़ितों को सहायता
ADG जोन ने बताया कि ओवर-स्पीडिंग चालान की रकम सड़क दुर्घटना पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

“यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि हादसों के बाद पीड़ितों के लिए सहारा भी बनेगा।”
Visibility और Safety का नया आयाम
घनी धुंध और जीरो विजिबिलिटी वाले दिनों में एक्सप्रेसवे पर हादसों की संभावना अधिक रहती है। नए कैमरे और FASTag आधारित चालान प्रणाली से तेज़ ड्राइविंग रोकी जा सकेगी। सुरक्षा सुनिश्चित होगी। तकनीक + नियम के मेल से सड़क सुरक्षा बढ़ेगी।
“अब अगर आप एक्सप्रेसवे पर rocket की तरह भागेंगे, FASTag आपका बैंक बैलेंस बताएगा!”
WhatsApp की ‘भाविका’ निकली इमरान, दोस्ती से शुरू हुआ 1.92 करोड़ का खेल!
