
नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 28वीं प्री यू.पी. स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के विक्रम राय ने शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने ट्रैप शूटिंग में गोल्ड मेडल और डबल ट्रैप स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर लखनऊ का नाम रोशन कर दिया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए करीब 45 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए विक्रम ने ये पदक अपने नाम किए।
अवध राइफल अकादमी का दबदबा
विक्रम राय लखनऊ की अवध राइफल शूटिंग अकादमी के फाउंडर हैं और यहीं पर ट्रैप व डबल ट्रैप की नियमित प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 7 वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में वे लगातार हिस्सा ले रहे हैं और लखनऊ की टीम को कई मेडल दिला चुके हैं।
एक नहीं, पूरे छह पदक आए अकादमी के खाते में
इस बार अवध राइफल अकादमी के खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 6 पदक जीते – जिनमें 3 गोल्ड और 3 सिल्वर शामिल हैं:
-
विक्रम राय: ट्रैप (गोल्ड), डबल ट्रैप (सिल्वर)
-
बलजीत सिंह: .22 राइफल प्रोन पोजीशन (50 मीटर) – सिल्वर
-
ओवैस अहमद कुरैशी: सीनियर मास्टर कैटेगरी – ट्रैप और डबल ट्रैप में गोल्ड
-
गर्वित पांडे: डबल ट्रैप जूनियर कैटेगरी – सिल्वर
प्रशिक्षण के साथ प्रतिभा को निखार रहे हैं विक्रम राय
संस्थान के संयुक्त सचिव अमित अग्रवाल और जमाल असगर राणा ने बताया कि विक्रम राय केवल एक बेहतरीन शूटर ही नहीं, बल्कि कुशल कोच भी हैं।
उनके प्रशिक्षण में कई युवा शूटर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि “विक्रम का अनुभव और समर्पण अकादमी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
भविष्य की प्रतियोगिताओं की तैयारी जोरों पर
संस्थान के अन्य प्रतिभागियों — अखंड प्रताप सिंह, कुनाल सेठ, यशार्थ मिश्रा, रुद्रांश, विनायक यादव और अभय कुमार दुबे — ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
सभी खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और अब नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं।
लखनऊ बन रहा है शूटिंग का नया केंद्र
अवध राइफल अकादमी और विक्रम राय की मेहनत ने लखनऊ को शूटिंग स्पोर्ट्स में एक मजबूत पहचान दी है। इन खिलाड़ियों की सफलता से न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी लखनऊ के टैलेंट की धमक सुनाई दे रही है।
NISAR मिशन: लॉन्च से पहले जानिए इसकी कीमत, मकसद और टेक्नोलॉजी