मतदाता सूची से लेकर वोटिंग की सुविधा तक हर चीज होगी बिंदास

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां गोरखपुर में जोरों पर हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी, और अन्य अधिकारियों से संवाद कर मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने और मतदान प्रक्रिया को सहज बनाने के निर्देश दिए।

मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित और शुद्ध बनाना है प्राथमिकता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में धुंधली, अस्पष्ट या गलत फोटो, दोहरी प्रविष्टियां और गलत मकान संख्या जैसी त्रुटियां दूर की जाएं। इसके लिए बीएलओ को मतदाताओं से फॉर्म-8 भरवाकर सुधार करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि एक माह के भीतर सूची पूरी तरह अपडेट हो सके।

युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर फोकस

नवदीप रिणवा ने कहा कि मतदाता सूची में 18 और 19 वर्ष के युवाओं का अनुपात कुल मतदाताओं का 4 से 4.5 प्रतिशत होना चाहिए। साथ ही, महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन कर उन्हें विशेष सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मतदान स्थल पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

चुनाव में मतदाता सुविधा को बढ़ावा देने के लिए हर मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता तय किए गए हैं ताकि भीड़ कम हो और लाइनें ना लगें। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर साफ पानी, अलग-अलग शौचालय, बिजली, फर्नीचर और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर व रैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विशेष ध्यान: 83 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 83 साल से ऊपर के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने पर जोर दिया ताकि आगामी चुनाव में बूढ़े मतदाता घर बैठे वोट डाल सकें। इससे मतदान का दायरा और अधिक व्यापक होगा।

कड़ी ट्रेनिंग से चुनाव अधिकारियों को तैयार किया जाएगा

सभी ERO, AERO, BLO और बीएलओ सुपरवाइजर को सघन प्रशिक्षण देकर उनके कर्तव्यों का सही निर्वहन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और कुशलता से पूरी होगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कौन-कौन थे मौजूद?

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य, विभिन्न SDMs, EROs और AEROs समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

टेक्सस में भारतीय मोटेल मैनेजर की हत्या, वॉशिंग मशीन विवाद बना कारण

Related posts

Leave a Comment