वो ‘अभागे 12’: जिनके लिए अमेरिका अब सपना ही रहेगा?

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे फैसले लेने में जितनी तेजी दिखाते हैं, उतनी ही तेजी से कुछ देशों की किस्मत भी पलट सकते हैं। हाल ही में ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों पर अमेरिका में घुसने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। आदेश सोमवार से लागू हो गया है और अमेरिका का इमिग्रेशन ऑफिस अब “Access Denied” वाला पॉप-अप ही दिखा रहा है।

सुपरडैड अलर्ट! बेटा कर रहा आपकी हर हरकत का डाउनलोड

कौन हैं वो ‘अभागे 12’

ये रहे वो ‘लकी लूज़र्स’ जो अब अमेरिका नहीं आ सकते:
अफ़ग़ानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन।

इन देशों के लिए ट्रंप का आदेश है – “घर पर रहो, अमेरिका में मत आओ!”

‘थोड़ी छूट’ वाले देश – जिनके लिए अमेरिका ने ‘ऑफलाइन मोड’ रखा है

ट्रंप का ट्रैवल बैन सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं है। कुछ देशों के लिए ‘ग्रे एरिया’ भी रखा गया है। यानी ये देश हैं जिन पर आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है:
बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला।

इनके नागरिक अभी ‘कभी-कभी आ सकते हैं’, बस ‘स्पेशल परमिशन’ चाहिए और कुछ डिप्लोमैटिक हसीन जुगाड़ भी।

लेकिन आखिर क्यों? – ट्रंप के बैन की पॉलिटिकल प्लेट में क्या परोसा गया है?

ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, ये बैन सुरक्षा कारणों से लगाए गए हैं। कुछ देश अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों को ज़रूरी जानकारी नहीं देते, कुछ पासपोर्ट वेरिफिकेशन में ढीले हैं, और कुछ देशों के लोगों से संभावित आतंकी खतरा बताया गया है।

यानी अमेरिका ने कहा – “आपके डॉक्यूमेंट ठीक नहीं हैं, इसलिए आपका वीज़ा भी कैंसिल!”

“अब ट्रंप को भी बैन कर दो!”

सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस बैन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई कह रहा है – “भाई हर हफ्ते नया फरमान मत सुनाओ”, तो कोई कह रहा है – “अब ट्रंप को भी किसी द्वीप पर ट्रैवल बैन कर दो!”

अमेरिका की एंट्री अब ‘सिर्फ आमंत्रण पर आधारित’

ट्रंप के नए ट्रैवल बैन से साफ है कि अमेरिका की एंट्री अब हर किसी के लिए नहीं रही। जो देश ट्रंप की कसौटी पर खरे नहीं उतरे, उन्हें ‘ट्रैवल ब्लैकलिस्ट’ में डाल दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी किसी बैन देश के हैं, तो टिकट बुक करने से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ लें – वरना एयरपोर्ट से ही सीधे घर वापसी की फ्लाइट मिलेगी।

रविंद्र गौतम ने CM योगी की ज़िंदगी को बनाया सिनेमा का हीरो, देखें ट्रेलर

Related posts