दिल्ली सुसाइड बॉम्बर उमर नबी का नया वीडियो, चौंकाने वाले खुलासे

शकील सैफी
शकील सैफी

दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी उमर नबी का एक और वीडियो सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो उसने हमले पर जाने से पहले खुद ही रिकॉर्ड किया — यानी एक तरह से terror tutorial + selfie confession जैसा मिश्रण।

1 मिनट 20 सेकेंड का यह क्लिप सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है, जिसमें उमर नबी सुसाइड अटैक को “गलत समझा जाता है” कहकर उसे वैचारिक रूप से सही ठहराने की कोशिश करता दिख रहा है।

देश की राजधानी में साजिश रचने वाला आतंकवादी जब घातक मंसूबों पर निकल रहा था, उसी वक्त वह कैमरे को ज्ञान दे रहा था — मानो दुनिया उसका TED Talk सुनने को बैठी हो।

उमर का कमरे में बैठकर शुरू हो गया प्रवचन

NIA को कई ऐसे वीडियो मिले हैं जहाँ उमर नबी अकेले कमरे में बैठकर अपने ‘विचार’ रिकॉर्ड कर रहा है — मानो कोई “How I Became a Suicide Bomber” डॉक्यूमेंट्री बना रहा हो।

वीडियो में वह अपनी मानसिक स्थिति, तर्क, भ्रम और उग्र विचारों को “नैतिकता” का रूप देने की कोशिश करता है। NIA की भाषा में — यह क्लिप्स कट्टरपंथी तरीके से ब्रेनवॉश होने का साफ सबूत हैं।

“खतरनाक सोच + कैमरा ऑन = बड़ी मुसीबत।”

NIA की जांच में क्या-क्या मिला?

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन वीडियो से उमर नबी की कट्टरता, प्रशिक्षण, और उसकी मानसिक कंडीशनिंग की विस्तृत जानकारी मिल रही है। ये वीडियो साफ करते हैं कि वह अपने कृत्य को ‘जायज’ ठहराने के लिए सोशल मीडिया-स्टाइल मोनोलॉग बना रहा था — जो आतंकवाद के खतरनाक फैलाव की ओर इशारा करता है।

ध्यान रहे: आतंकवाद का कोई तर्क नहीं होता

आतंकवाद, हिंसा और आत्मघाती हमले किसी भी रूप में स्वीकार्य, जायज या रोमांटिक नहीं हो सकते। उमर नबी जैसे वीडियो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चेतावनी हैं कि कट्टरता किस तरह युवा दिमागों को भटका सकती है।

पति चीट क्यों करते हैं? वजहें पढ़कर आपका WiFi भी शर्माएगा

Related posts

Leave a Comment