“ट्रंप का ‘पीस प्लान 2.0’—क्या सच में युद्ध OFF होने वाला है?”

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने अंदाज़ में बड़ी घोषणा कर दी— “मेरे पास यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने की पूरी योजना तैयार है।”

उन्होंने बताया कि उनके दूत स्टीव विटकॉफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे, जबकि सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेन के अधिकारियों से संवाद में लगे हैं।

ट्रंप संकेत देते दिखे कि वह खुद पुतिन और ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं—“जब प्रगति थोड़ी solid हो जाए।”

अबू धाबी में गुप्त वार्ता—काफी ‘productive’ बताई जा रही

सेना सचिव ड्रिस्कॉल की सोमवार देर रात अबू धाबी में रूसी प्रतिनिधियों से बातचीत हुई। अमेरिकी पक्ष का कहना है—
“Talks are moving in a positive direction.”

उधर उसी रात रूस ने कीव पर मिसाइलें दागीं जिनमें कम से कम सात लोग मारे गए। यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई में दक्षिण रूस में तीन लोगों की मौत हुई।
यानि कूटनीति चल रही है और मिसाइलें भी। Classic Russia-Ukraine mix.

Trump का टाइमलाइन पर मास्टर-स्ट्रोक: ‘मेरे लिए Deadline सिर्फ Peace है’

Thanksgiving डेडलाइन की चर्चा पर ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में कहा— “मेरे पास कोई deadline नहीं। मेरे लिए एक ही deadline है—ये युद्ध खत्म हो जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश अब थक चुके हैं“They’re losing too many people. Mostly soldiers.”

Zelensky की अमेरिका यात्रा? Trump ने कहा—पहले Deal, फिर Meal

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के संभावित US दौरे पर ट्रंप बोले- “वह आना चाहेंगे, लेकिन पहले हमें एक समझौता सेट करना होगा।”

उन्होंने माना कि पुतिन के साथ उनके अच्छे संबंध होने के बावजूद यह संघर्ष सबसे कठिन शांति मिशनों में से एक है- “A lot of hatred… but people are realizing peace is the only good deal.”

दुनिया की प्रतिक्रिया: यूरोप cautious, Ukraine skeptical

पिछले सप्ताह लीक हुई ट्रंप की Peace Plan को कई विशेषज्ञों ने “Russia-friendly” कहा। इसी वजह से ज़ेलेंस्की अमेरिकी वार्ताकारों से तुरंत मिले।

यूरोप की प्रतिक्रिया—

  • फ्रांस के मैक्रों: “Peace efforts gaining momentum.”
  • UK PM Keir Starmer: “Talks progressing positively.”

लेकिन यूक्रेन के प्रतिनिधि ओलेक्ज़ेंडर बेव्ज का साफ बयान- सहमति का दावा अभी बहुत जल्दबाज़ी होगा।

क्या वाकई शांति करीब है?

Trump का confidence एक बार फिर आसमान पर है, दूत दौड़ रहे हैं, यूरोप cautiously optimistic है— लेकिन जमीन पर मिसाइलें अभी भी गिर रही हैं।

यानी स्थिति वही पुरानी Diplomacy in meetings, destruction in evenings.

12,000 साल की नींद से जागा ज्वालामुखी… और राख ने सीधा दिल्ली में कर ली एंट्री

Related posts

Leave a Comment