
एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 का भयावह हादसा, जिसमें 270 लोगों की जान चली गई, पूरे देश के लिए सदमे से कम नहीं था। लेकिन ठीक इसी समय AISATS के कुछ कर्मचारी “चिंता छोड़ो, चिकनी चमेली बनो” मोड में पार्टी करते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आक्रोश की लहर ला दी।
वीडियो हुआ वायरल, एयर इंडिया की नीतियों की उड़ी धज्जियां
इस वीडियो में कुछ कर्मचारी गुरुग्राम ऑफिस में नाचते-कूदते दिखाई दे रहे हैं — जैसे कि अगले दिन कंपनी को Employee of the Year Award मिलने वाला हो। लेकिन जनता के लिए यह “डांस-ऑन-द-डेड” मूमेंट बन गया। क्योंकि हादसे के ठीक आठ दिन बाद ये दृश्य सामने आया।
अब कथावाचन भी ऑनलाइन! भक्ति में WiFi कनेक्शन से जुड़ेगा मोक्ष
एयर इंडिया ने कहा: हम माफी नहीं, कार्रवाई करेंगे
एयर इंडिया ने अपना आधिकारिक रुख साफ करते हुए बताया कि यह वीडियो नीति के विरुद्ध है और इसमें शामिल चार कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं कि वीडियो कब का है, परंतु वायरल तिथि और मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत है — 20 जून 2025।
DGCA का एक्शन मोड: तीन बड़े अफसर उड़ाए गए
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने फ्लाइट AI 171 हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया के तीन सीनियर अफसरों को उनके पद से हटा दिया है।
चूड़ा सिंह (डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट)
पिंकी मित्तल (क्रू शेड्यूलिंग चीफ)
पायल अरोड़ा (क्रू प्लानिंग हेड)
यानी “नीचे के डांसर ही नहीं, ऊपर के DJ भी हटाए गए”।
सोशल मीडिया यूजर्स बोले: “हादसे के बाद संवेदना नहीं, साउंड सिस्टम ऑन था!”
इस वीडियो के सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने एयर इंडिया को जमकर ट्रोल किया। किसी ने लिखा –
“सरकार ने कहा था आत्मनिर्भर बनो, इन लोगों ने आत्ममुग्ध होकर डांस शुरू कर दिया!”
एक अन्य ने कहा –
“AI 171 की फ्लाइट गिरी, पर कंपनी की नैतिकता पहले ही क्रैश कर गई थी!”
क्या AISATS की जवाबदेही खत्म हो गई?
AISATS, एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग यूनिट है, लेकिन अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या हादसों के बाद सिर्फ रनवे क्लीन करना ही काफी है? क्या मानवता और संवेदनशीलता भी किसी SOP का हिस्सा नहीं होनी चाहिए?
हादसे मानव होते हैं, लेकिन प्रतिक्रियाएं कंपनी के चरित्र को दर्शाती हैं।
जब देश के नागरिक अपनी संवेदना के साथ हताहत परिवारों के साथ खड़े हैं, तब एक एयरलाइन की टीम का ऐसा अमानवीय व्यवहार उसकी “ब्रांड वैल्यू” को ज़मीन पर लाकर पटक देता है — और फिर वहां डांस होता है।
बिहार में गुपचुप NRC? ओवैसी ने चुनाव आयोग पर लगाया सनसनीखेज़ आरोप
अहमदाबाद विमान हादसे को अभी कुछ ही दिन हुए हैं ! कई परिवार अभी तक अपने प्रियजनों को आखिरी बार देख भी नहीं पाए हैं, कई शव अभी तक सौंपे नहीं जा सके हैं, मृतकों के घरों में मातम छाया हुआ है, उनकी चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई हैं और ऐसे समय में 20 जून 2025 को एयर इंडिया SATS के वरिष्ठ… pic.twitter.com/Sh8Y0JxYxN
— Ram Tyagi Hindu (@RamTyagiHindu) June 23, 2025