
सहरसा की गर्म चुनावी दोपहर में तेजस्वी यादव ने ऐसा एलान कर दिया, जिससे पूरा बिहार पॉलिटिकल कैल्कुलेटर लेकर बैठ गया। बोले – “मुकेश जी तो उपमुख्यमंत्री बनेंगे ही, अब और भी होंगे… थोड़े दिन रुकिए, नाम बताएँगे!”
यानी अब बिहार में कुर्सी भी मल्टीपल और राजनीति भी मल्टीप्लेयर!
महागठबंधन की नई रणनीति: कुर्सी बाँटो, वोट पाओ
पटना की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पहले ही तय हो चुका कि तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी बनेंगे डिप्टी सीएम। लेकिन अब बात यहाँ खत्म नहीं हुई — तेजस्वी ने इशारा दे दिया है कि “बिहार में हर समाज और धर्म को मिलेगा डिप्टी सीएम का प्रतिनिधित्व!”
लगता है अब बिहार का नया नारा होगा — “हर जाति का एक डिप्टी सीएम, तभी तो होगा विकासियम!”
जनता का मूड: ‘डिप्टी सीएम बनेंगे तो मोहल्ले में ट्रैफिक बढ़ेगा!’
सहरसा की रैली में जनता के चेहरों पर उम्मीद और हंसी दोनों थी। कुछ बोले — “अच्छा है, अब MLA तो दूर, हम भी डिप्टी सीएम बन सकते हैं!”
कुल मिलाकर माहौल मजेदार है, और चुनावी पिच पर तेजस्वी यादव का ये “मल्टी-डिप्टी” प्लान ट्रेंडिंग में है।

बिहार में कुर्सी की क्रांति!
अगर महागठबंधन जीता, तो बिहार को मिलेगा एक नहीं, डिप्टी सीएम की पूरी क्रिकेट टीम! तेजस्वी यादव का ये मास्टरस्ट्रोक राजनीति में नई मिसाल बना सकता है — “हर वोट के बदले एक कुर्सी”।
