तेजस्वी यादव यूरोप निकले? RJD नेता का बड़ा दावा — राजनीति में नया ट्विस्ट

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार चुनाव में हार के बाद राजनीति का पारा अभी नीचे आया भी नहीं था कि RJD के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने अपने ही नेता तेजस्वी यादव पर एक ऐसा तंज मार दिया, जिससे पटना की सियासत में नई हलचल शुरू हो गई।

उनके अनुसार, तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र को बीच में छोड़कर परिवार के साथ यूरोप यात्रा पर निकल गए हैं।

राजनीति में इसे कहते हैं — “मौका-ए-विरोध था… और नेता जी वीकेंड-इन-यूरोप पर!”

“तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया” — तिवारी का तीर

शिवानंद तिवारी का बयान किसी विपक्षी दल का हमला नहीं, बल्कि अपनी पार्टी की ही सख्त चिट्ठी जैसा था।

उन्होंने कहा कि, तेजस्वी राज्यपाल के अभिभाषण में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि वे दिल्ली गए। उनका परिवार पहले ही विदेश निकल चुका था। और अब कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष खुद भी परिवार संग यूरोप रवाना हो गए।

तिवारी ने सीधा आरोप लगाया- “अगले 5 साल तक विपक्ष की भूमिका निभाना तेजस्वी के बस की बात नहीं।”

यानी राजनीतिक भाषा में साफ शब्द— “Opposition Leader ≠ Europe Frequent Flyer Points!”

“बिहार की विपक्षी राजनीति का मैदान खाली है”

तिवारी ने तो यहां तक कहा कि बिहार में अब विपक्ष का मैदान खाली पड़ा है। और इधर जनता सोच रही है— “मैदान खाली है या विपक्ष ही घूमने चला गया है?”

उन्होंने नीतीश कुमार की स्थिरता, संघ की भूमिका और प्रदेश की बदलती राजनीति पर भी कड़ा सवाल उठाया।

तेजस्वी अभी तक चुप… सियासी गलियारों में चर्चा तेज

चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी सिर्फ एक शादी में दिखे हैं। इसके बाद से न वे किसी कार्यक्रम में दिखे, न कोई राजनीतिक बयान दिया।

अब RJD समर्थक पूछ रहे हैं— “नेता प्रतिपक्ष कहां हैं?” और RJD नेता जवाब दे रहे हैं— “यूरोप में हैं!”

वहीं तेजस्वी faction कह रहा है—“ये सब अफवाह है, पॉलिटिकल छिछलापन है।”

बिहार की सियासत: तीर, तंज और टिकट

यह पूरा मामला बिहार की राजनीति में एक नया मसाला लेकर आया है। अब देखना ये होगा कि तेजस्वी यादव कब सामने आते हैं और क्या कहते हैं— “यूरोप वाला दावा गलत है?” या “Travel is therapy after elections?”

जब तक बयान नहीं आता, राजनीति और सोशल मीडिया दोनों पर यह मुद्दा ट्रेंडिंग टॉपिक बना रहेगा।

Dhanbad Gas Leak: सरकार बोली—“इलाका छोड़ो, बाकी हम देख लेंगे”

Related posts

Leave a Comment