
बिहार की सियासत में एक बार फिर लालू परिवार का “इनसाइड ड्रामा” सुर्खियों में है। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर खुला वार किया।
तेज प्रताप ने मीडिया से कहा — “अभी वो बच्चा है… चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे।”
बयान सुनते ही बिहार की राजनीति में खलबली मच गई।
पार्टी से बड़ा कौन? — दोनों भाइयों का आमना-सामना
दरअसल, कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने महुआ में रैली के दौरान कहा था कि “पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, इसलिए पार्टी के चुनाव चिह्न पर वोट दीजिए।”
तेज प्रताप ने इस बयान को “छोटे भाई की नादानी” बताया और पलटवार में राघोपुर पहुंचकर कहा — “वो मेरे इलाके में आया तो हम भी उसके इलाके में जाएंगे… फिर जाएंगे राघोपुर!”
लालू परिवार में सियासी महाभारत?
महुआ से तेज प्रताप मैदान में हैं, जबकि उसी सीट पर RJD ने मुकेश रौशन को टिकट दिया है। यानी मुकाबला अब केवल NDA और महागठबंधन में नहीं, बल्कि “लालू हाउस बनाम लालू हाउस” बन गया है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप का “झुनझुना” वाला डायलॉग, बिहार की राजनीति में साल 2025 का सबसे वायरल मीम बन गया है।
तेज प्रताप अब शायद झुनझुना ही नहीं, अगली बार “डमरू” बजाने का एलान करें — “क्योंकि बिहार की राजनीति में नाटक, नारा और नौटंकी, तीनों जरूरी हैं!”
NCP — अब चलेगा ‘बूथ से वोट’ तक- मनीष अनुशासन समिति अध्यक्ष, कामिनी सदस्य मनोनीत
