बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने “मनोरंजन और मारक बयानबाज़ी” वाले फेज़ में पहुंच गया है। दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर हमला बोलने के लिए महात्मा गांधी के तीन बंदरों की मिसाल दी — मगर ट्विस्ट के साथ। योगी ने कहा, “गांधी जी ने कहा था — बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो… लेकिन इंडिया गठबंधन के तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू!” इसके बाद मंच पर तालियों की गूंज थी, और सोशल मीडिया पर मीम्स…
Read MoreTag: दरभंगा रैली
“पप्पू-टप्पू-अप्पू की तिकड़ी” पर योगी का वार — बिहार चुनाव में बंदरगाथा शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर को है और मैदान में माहौल गरम है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैलियां कर विपक्ष पर सटीक वार किया।उन्होंने कहा — “बिहार का महागठबंधन पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी है। एक सच बोल नहीं सकता, दूसरा सच देख नहीं सकता और तीसरा सच सुन नहीं सकता।” “राम विद्रोही गठबंधन” पर तंज सीएम योगी ने कहा, “सपा, आरजेडी और कांग्रेस — ये तीनों राम विद्रोही दल हैं। कश्मीर में विवाद किसने पैदा किया?…
Read More