डैम या ‘वॉटर बम’? ब्रह्मपुत्र पर चीन का मेगा प्रोजेक्ट, भारत की धड़कनें तेज

चीन एक बार फिर दुनिया को यह बताने में जुटा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना कोई उससे सीखे। इस बार निशाने पर है ब्रह्मपुत्र नदी — जिसे चीन में Yarlung Tsangpo कहा जाता है। इसी नदी पर चीन अब तक का सबसे बड़ा हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है, जिसकी लागत करीब 168 अरब डॉलर बताई जा रही है। चीन का दावा है कि यह प्रोजेक्ट green energy और climate-friendly development का उदाहरण बनेगा।लेकिन पड़ोसी देशों को यह “ग्रीन” से ज्यादा “ग्रे एरिया” लग रहा है। River नहीं, Region की Life…

Read More