जेल में बंद इमरान खान को नया झटका, अब पत्नी संग 17 साल की सजा!

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर भूकंप आ गया है। भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने 17-17 साल की कठोर कैद की सजा सुना दी है। इमरान खान पहले से ही रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं, अब इस फैसले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

क्या है Toshakhana-2 और Al-Qadir Trust Case?

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी (FIA) की विशेष अदालत ने यह फैसला तोशाखाना-2 और अल-कादिर ट्रस्ट (190 मिलियन पाउंड फ्रॉड) केस में सुनाया।
कोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने मई 2021 में सऊदी क्राउन प्रिंस से मिले महंगे Bulgari ज्वेलरी सेट को बेहद कम कीमत पर खरीदा, जो कानून के खिलाफ है।

सजा और जुर्माने का पूरा गणित

  • इमरान खान
  • धारा 409 (Criminal Breach of Trust): 10 साल
  • धारा 5(2)47 (Criminal Misconduct): 7 साल
  • जुर्माना: 10 लाख पाकिस्तानी रुपये

 

  • बुशरा बीबी
  • कुल सजा: 17 साल
  • जुर्माना: 5 लाख पाकिस्तानी रुपये

जुर्माना न देने पर अतिरिक्त जेल और जमीन जब्ती का आदेश भी दिया गया है।

अदालत की कार्यवाही जेल के अंदर

यह ऐतिहासिक फैसला रावलपिंडी की अडियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश सेंट्रल शाहरुख अर्जुमंद ने सुनाया। लंबे समय से इमरान खान से परिवार की मुलाकात पर रोक थी, अब पत्नी भी उसी जेल सिस्टम का हिस्सा बन गई हैं।

‘नेशनल हीरो से नेशनल हेडलाइन’ तक

कभी पाकिस्तान की राजनीति के पोस्टर बॉय रहे इमरान खान अब हर हफ्ते कोर्ट और जेल की सुर्खियां बनते जा रहे हैं। समर्थकों के लिए यह फैसला political victimization है, जबकि सरकार इसे rule of law की जीत बता रही है।

आगे क्या? Pakistan की राजनीति पर असर

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह फैसला:

  •  PTI की रणनीति को कमजोर करेगा
  •  पाकिस्तान में राजनीतिक ध्रुवीकरण और बढ़ाएगा
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि पर सवाल खड़े करेगा

कुर्सी खाली, नाम तय! पटना समेत 5 हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की तैयारी

Related posts

Leave a Comment