Delhi Blast Case: आतंकी आदिल की WhatsApp चैट में पैसों की भीख!

दिल्ली ब्लास्ट मामले में आरोपी डॉ. आदिल की नई WhatsApp चैट्स सामने आते ही पूरा मामला एक अजीब मोड़ लेता नजर आ रहा है। जहां जांच एजेंसियां ब्लास्ट की कड़ियों को जोड़ रही हैं, वहीं चैट्स देखकर ऐसा लग रहा है कि साहब को ब्लास्ट से ज्यादा टेंशन सैलरी क्रेडिट की थी।मतलब अपराध भी फुल “पेमेंट के बाद ही डिलीवरी” मॉडल में चल रहा था! 5–9 सितंबर की चैट: ‘सर प्लीज पैसे दे दो… बहुत जरूरत है!’ सामने आई चैट्स में आदिल बार-बार सैलरी के लिए मैसेज कर रहा है,…

Read More