कोलकाता के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया एक मामला अब सिर्फ एक आत्महत्या की खबर नहीं रह गया है। बूथ संख्या 110 के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अशोक दास की मौत ने बंगाल की चुनावी व्यवस्था, प्रशासनिक दबाव और सत्ता-संरचना पर uncomfortable सवाल खड़े कर दिए हैं।यह कहानी सिस्टम की है—जहाँ नियम किताबों में सुरक्षित हैं, लेकिन ज़मीन पर डर में जीते हैं। परिवार का आरोप: “काम करो, लेकिन ज़्यादा ईमानदार मत बनो” परिजनों के मुताबिक, अशोक दास पर लगातार यह दबाव डाला जा रहा था कि वे मतदाता…
Read More