हर साल दिवाली से पहले एक ही सवाल सबके ज़ेहन में आता है – “इस बार पटाखे फूटेंगे या सिर्फ दिल?”और अब, लगता है सुप्रीम कोर्ट ने कुछ देर के लिए दिलों की सुनी है। दिल्ली-NCR समेत चार राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट से रिक्वेस्ट की है कि इस बार “Happy Diwali” सिर्फ WhatsApp स्टेटस पर नहीं, आसमान में भी दिखे।इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बीआर गवई और विनोद चंद्रन की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा है। लेकिन बातों-बातों में “कुछ घंटों की ग्रीन लाइट” का इशारा दे दिया है।…
Read More