12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश के बाद, फ्यूल में गड़बड़ी को संभावित कारण माना जा रहा था। लेकिन विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट ने इस आशंका को खारिज कर दिया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूल टैंकों से लिए गए नमूने “संतोषजनक” पाए गए हैं। इससे इंजन फेलियर के पीछे फ्यूल-क्वालिटी की भूमिका संदिग्ध हो जाती है। मिया ये नखलऊ है! यहाँ कभी लाइट नहीं जाती- हाँ बत्ती रोज गायब रहती है एपीयू और विंग वॉल्व…
Read More