“कोहरा, बारिश और ठंड!” 19 जनवरी को North India में मौसम करेगा पूरा खेल

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 19 जनवरी 2026 को एक नया Western Disturbance सक्रिय हो रहा है, जिसका सीधा असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 7–8 राज्यों पर देखने को मिलेगा।
बारिश, ठंडी हवाएं और घना कोहरा — यानी मौसम पूरी तैयारी में है।

Rain Alert: कहां-कहां बरसेंगे बादल?

IMD का कहना है कि दिल्ली, यूपी, बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बादल सक्रिय। 22 से 24 जनवरी के बीच बारिश का दायरा और बढ़ेगा। बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से तापमान में 2–3°C तक गिरावट संभव है।

Fog Alert: Visibility होगी Low

अगर सुबह सफर का प्लान है तो सावधान हो जाइए। Delhi-NCR, Punjab, Haryana, UP में मध्यम से घना कोहरा। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ इलाकों में dense fog, Visibility कम रहने से road और rail traffic प्रभावित हो सकता है।

Cold Wave Warning: 13 जिलों में सर्दी का कहर

उत्तर भारत के करीब 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि राहत की खबर ये है कि कुछ इलाकों में एक हफ्ते बाद ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है।

लेकिन फिलहाल… Sweater और heater दोनों काम आएंगे।

Snowfall Update: पहाड़ों पर बदलेगा मिज़ाज

18 से 21 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 19 जनवरी की रात से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम और बिगड़ सकता है।

Delhi Temperature Forecast

IMD के अनुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली में:

  1. Maximum: 22–25°C
  2. Minimum: 5–8°C

मतलब दिन में हल्की राहत, लेकिन रात में ठंड पूरी ताकत दिखाएगी।

Extended Forecast: 22–24 जनवरी का Weather Game

  1. 23 जनवरी:  कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में कुछ जगहों पर heavy rain/snowfall
  2. 22–23 जनवरी: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान गरज के साथ बारिश
  3. 23–24 जनवरी: उत्तराखंड में व्यापक बारिश/बर्फबारी

Minimum Temperature Trend (Next Few Days)

  • Maharashtra: अगले 24 घंटे कोई बड़ा बदलाव नहीं
  • Gujarat & East India: 2–3°C की gradual rise
  • Central India: फिलहाल stable, बाद में slight increase

यानि उत्तर भारत ठंड में कांप रहा है, बाकी हिस्सों में मौसम धीरे-धीरे normalize।

Western Disturbance ने साफ कर दिया है कि January अभी बाकी है! Fog + Rain + Cold Wave = North India का full combo pack।

अब पटरी पर सिर्फ ट्रेन नहीं, Technology दौड़ेगी! Vande Bharat 4.0 तैयार

Related posts

Leave a Comment