जब यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन सरकार और विपक्ष के बीच ज़ोरदार बहसों से भरपूर था, तब राजधानी लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में चल रही थी ‘कुटुंब परिवार’ की ठंडी-ठंडी मीटिंग, जिसमें राजनीति की ताज़ा रेसिपी तैयार हो रही थी — ठाकुरों की थाली में सियासी संकेत। बर्थडे का बहाना, राजनीति का बहाव बैठक को भले ही “पोती का जन्मदिन” बताया गया, लेकिन गेस्टलिस्ट पढ़कर लगा मानो पोती के बर्थडे पर सदन के विधायक लड्डू खाने नहीं, लाइन क्रॉस करने आए थे। 40 विधायकों की मौजूदगी, ‘कुटुंब परिवार’…
Read More