
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां विकास के साथ-साथ राजनीति भी पूरी रफ्तार में नजर आई।
कांग्रेस पर सीधा वार: “नॉर्थ ईस्ट उनके एजेंडे में ही नहीं था”
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि “कांग्रेस की सरकारों में बैठे लोग सोचते थे कि असम और पूर्वोत्तर में जाता ही कौन है?”
उनका कहना था कि इसी मानसिकता के कारण दशकों तक असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट को आधुनिक एयरपोर्ट, रेलवे और हाईवे से वंचित रखा गया।
पीएम मोदी ने दावा किया कि “कांग्रेस की की गई हर गलती को मोदी एक-एक करके सुधार रहा है।”
हिंसा से हाई-स्पीड तक: बदलता नॉर्थ ईस्ट
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कभी खून-खराबा और हिंसा होती थी, वहां आज 4G और 5G कनेक्टिविटी पहुंच रही है।
जो जिले कभी हिंसाग्रस्त माने जाते थे, वे आज ‘आकांक्षी जिले’ बन चुके हैं और भविष्य में Industrial Corridors के रूप में उभरेंगे।
Act East Policy और ‘Eastern Gateway’ का विजन
पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत पूर्वोत्तर को रणनीतिक प्राथमिकता दी गई है। आज असम को India’s Eastern गेटवे के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो भारत को ASEAN देशों से जोड़ने वाला अहम ब्रिज बनेगा।
ब्रह्मपुत्र की तरह बहता विकास
अपने भाषण में पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक अंदाज में कहा— “जैसे ब्रह्मपुत्र की धाराएं नहीं रुकतीं, वैसे ही डबल इंजन सरकार में असम का विकास भी नहीं रुक रहा।”
उन्होंने कहा कि नया एयरपोर्ट टर्मिनल इसी अटूट संकल्प का प्रमाण है।

कांग्रेस पर बड़ा ऐतिहासिक आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने असम की पहचान को मिटाने की साजिश की थी। आजादी से पहले असम को ईस्ट पाकिस्तान में शामिल करने की योजना बनी थी, जिसे गोपीनाथ बरदोलोई ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े होकर नाकाम किया।
पीएम मोदी के मुताबिक, “अगर बरदोलोई जी नहीं होते, तो आज असम भारत का हिस्सा भी नहीं होता।”
संसद सत्र खत्म, BJP फुल Election Mode में
शीतकालीन संसद सत्र की समाप्ति के साथ ही BJP पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।
रणनीति साफ है— पूर्वी भारत: पीएम मोदी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। दक्षिण भारत: संगठन को नई जिम्मेदारी।
पश्चिम बंगाल में ₹3200 करोड़ की हाईवे परियोजनाएं और असम में इंफ्रास्ट्रक्चर उद्घाटन—दोनों मिलकर विकास + चुनावी संदेश को मजबूत कर रहे हैं।
कांग्रेस को जहां “जाने की जरूरत नहीं” दिखती थी, वहीं अब टर्मिनल, टेक्नोलॉजी और ट्रांजिट हब बन रहे हैं।
पौष अमावस्या पर शनि–हनुमान कृपा, जानें 12 राशियों का भविष्य
