जब जवानी इंजेक्शन में मिलने लगी, तो साइड इफेक्ट भी फ्री आया

आज की दुनिया में उम्र सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि एक डर बन चुकी है — खासकर तब, जब आपकी इंस्टाग्राम डीपी पर हल्की-सी फाइन लाइन दिख जाए। चेहरे की एक झुर्री भी अब मानो करियर का ब्रेक लग सकती है और समाज का ‘ओल्ड’ टैग चिपक सकता है। इसी डर का इलाज बनकर आया है — एंटी-एजिंग इंजेक्शन। सेलिब्रिटी कल्चर, इंस्टाग्राम फिल्टर्स और यंग दिखने की होड़ में इन इंजेक्शनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लेकिन क्या ये सच में जवानी का अमृत हैं? या फिर ये…

Read More