बी. सुदर्शन रेड्डी ने VP नामांकन से पहले राहुल को बताया ‘जनता की आवाज़’

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले रेड्डी दिल्ली स्थित संविधान सदन पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।

राहुल गांधी की जमकर तारीफ: “जब सड़क खामोश होती है…”

बी. सुदर्शन रेड्डी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा:

“जब सड़क खामोश होती है, सदन आवारा होती है। राहुल गांधी वो नेता हैं जो सड़कों को खामोश नहीं रहने देते हैं।”

उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा, न्याय योजना, और युवाओं के मुद्दों पर राहुल गांधी की सक्रियता की खुलकर सराहना की और कहा कि देश को आज ऐसे साहसी और संवेदनशील नेतृत्व की ज़रूरत है।

जाति जनगणना पर बोले रेड्डी

तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले रेड्डी ने जाति आधारित जनगणना को समर्थन देते हुए कहा कि ये एक जरूरी कदम है जिससे सामाजिक न्याय को मजबूत किया जा सकता है।

बिहार के मतदाता संकट पर जताई चिंता

रेड्डी ने बिहार में मतदाता सूची से जुड़े विवाद पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा:

“मतदान आम आदमी का एकमात्र हथियार होता है। अगर उसे ही छीना गया, तो ये लोकतंत्र पर सीधा हमला होगा।”

उन्होंने वयस्क मताधिकार की सुरक्षा को संविधान का मूल आधार बताया।

आज भरेंगे नामांकन

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके बी. सुदर्शन रेड्डी आज दोपहर उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता, सांसद और सहयोगी दलों के प्रतिनिधि उनके साथ मौजूद रहेंगे।

विपक्ष की एकजुटता की नई तस्वीर

रेड्डी का चयन और उनके बयानों से यह साफ है कि इंडिया ब्लॉक अब सिर्फ राजनीतिक गठजोड़ नहीं, बल्कि विचारधारा और संवैधानिक मूल्यों की एकजुटता पर जोर दे रहा है। राहुल गांधी की तारीफ और सामाजिक न्याय के मुद्दों को उठाना इसी रणनीति का हिस्सा है।

“Not Our Wallet Anymore!” जेडी वेंस का साफ संदेश यूरोप को

Related posts

Leave a Comment