कफ सिरप माफिया पर Zero Tolerance! सोनभद्र में 4 फरार तस्करों पर इनाम

Ajay Gupta
Ajay Gupta

जनपद सोनभद्र में कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में लागू “Zero Tolerance Policy” के तहत नशे के संगठित नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

इसी कड़ी में NDPS Act के गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे चार वांछित अभियुक्तों पर ₹25,000-₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।

कौन हैं इनामी कफ सिरप तस्कर?

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन अभियुक्तों पर सोनभद्र के विभिन्न थानों में NDPS Act और BNS की गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं—

  • शुभम जायसवाल (निवासी – वाराणसी)
    कफ सिरप तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़ा, दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज

  • विशाल उपाध्याय (निवासी – सहारनपुर)
    NDPS Act की गंभीर धाराओं में वांछित

  • निशांत उर्फ रवि गुप्ता (निवासी – भदोही)
    अवैध कफ सिरप सप्लाई चेन का अहम सदस्य

  • विजय गुप्ता (निवासी – वाराणसी)
    नेटवर्क का प्रमुख लॉजिस्टिक लिंक बताया जा रहा है

पुलिस का दावा: “लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे”

सोनभद्र पुलिस के मुताबिक, ये अभियुक्त लगातार ठिकाने बदलकर नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को ऑपरेट कर रहे थे। अब इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है और हर स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।

SP अभिषेक वर्मा का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट कहा—

“नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार युवाओं और समाज के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि किसी को इन अभियुक्तों से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

कफ सिरप माफिया में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद सोनभद्र सहित आसपास के जिलों में सक्रिय नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि— नशे के कारोबार के लिए अब सोनभद्र में कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है।

140 साल की कांग्रेस, BJP पर सीधा अटैक – 2027 का बिगुल बजा!

Related posts

Leave a Comment