140 साल की कांग्रेस, BJP पर सीधा अटैक – 2027 का बिगुल बजा!

अजमल शाह
अजमल शाह

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां–141वां स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश और संगठनात्मक संकल्प बनकर उभरा।
बाराबंकी, चंदौली और सिद्धार्थनगर में हुए कार्यक्रमों ने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस अब इतिहास याद करने से आगे बढ़कर भविष्य की लड़ाई की तैयारी में है।

Barabanki: सांसद तनुज पुनिया का BJP पर तीखा हमला

बाराबंकी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद तनुज पुनिया ने भाजपा सरकार पर इतिहास मिटाने और जनकल्याण योजनाएं खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया।

उन्होंने कहा: “भारत का आधुनिक इतिहास कांग्रेस के बिना अधूरा है। BJP कांग्रेस के नेताओं के नाम मिटाने की साजिश कर रही है।”

मनरेगा को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि नाम बदलने का नहीं, पूरी रोजगार गारंटी खत्म करने का काम किया गया है।

ब्राह्मण समाज पर बयान: सियासी तापमान हाई

भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए तनुज पुनिया ने कहा – “इस सरकार में ब्राह्मणों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जा रहा है।”

यह बयान बाराबंकी से लखनऊ तक राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर गया।

2027 Assembly Election: Ground Level Strategy

सांसद ने साफ किया कि 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस BLA स्तर तक संगठन खड़ा करने में जुटी है। यह पहली बार है जब कांग्रेस इतनी माइक्रो-लेवल प्लानिंग के साथ मैदान में उतर रही है।

Chandauli: बलिदान, विचारधारा और सीधा संदेश

चंदौली में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा- “कांग्रेस वह पार्टी है जिसने सत्य, अहिंसा और लोकतंत्र को हथियार बनाया।”

प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने भाजपा को “पूंजीवादी और जनविरोधी पार्टी” करार दिया।

Siddharthnagar: ‘कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, देश की आत्मा है’

सिद्धार्थनगर में 141वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद ने कहा- “जब महंगाई, बेरोज़गारी और संविधान पर हमले बढ़ रहे हों, तब कांग्रेस ही जनता की आवाज़ है।”

राहुल गांधी के नेतृत्व में booth-level strengthening पर जोर दिया गया।

140 साल पुरानी पार्टी, लेकिन मुद्दे आज के। BJP इतिहास बदलने में व्यस्त, कांग्रेस इतिहास याद दिलाने और भविष्य बनाने में।

“बंगाल या बांग्लादेश?” गिरिराज सिंह के बयान से ममता बनर्जी पर सियासी भूचाल

Related posts

Leave a Comment