अंतरिक्ष का हीरो ज़मीन पर! लखनऊ ने पलकों पर बिठाया कैप्टन शुभांशु

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

लखनऊ का माहौल कुछ खास था। जैसे ही अंतरिक्ष से लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां मौजूद हजारों लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप, हाथों में तिरंगा और “भारत माता की जय” के नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा।

राजकीय सम्मान में डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे

एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुलदस्ता और शॉल देकर शुभांशु का सम्मान किया। उनके साथ शुभांशु का परिवार भी इस खास मौके पर मौजूद था।

“शुभांशु ने भारत को गर्व महसूस कराया है। आज पूरा लखनऊ उन्हें सर आंखों पर बिठा रहा है।”
– ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम

फूल बरसाकर किया गया स्वागत

एयरपोर्ट से CMS गोमती नगर विस्तार स्कूल की ओर जाते हुए कैप्टन शुभांशु ने थार जीप और फिर पारंपरिक रथ में सवार होकर भव्य रोड शो किया। जगह-जगह लोगों ने उन पर फूल बरसाए और तिरंगे लहराए।

ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

हालांकि, इतने बड़े जनसैलाब के कारण शहीद पथ, कमता, और अयोध्या-गोरखपुर रोड पर भारी जाम लग गया। मटियारी पुल पर एक एंबुलेंस करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही, लेकिन पुलिस प्रशासन नदारद रहा।

CMS में हुआ यादगार स्वागत

कैप्टन शुभांशु अपने पुराने स्कूल City Montessori School (CMS) पहुंचे, जहां बच्चों और शिक्षकों ने उनका शानदार स्वागत किया। कुछ बच्चों ने एस्ट्रोनॉट कॉस्ट्यूम पहन रखा था, जो माहौल को और भी खास बना रहा था।

प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

CMS ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रेयर से हुई, जिसमें शुभांशु ने हाथ जोड़कर हिस्सा लिया। स्कूल के कैंपस में “जय जगत” और “भारत माता की जय” की गूंज सुनाई दी।

एक नया प्रेरणा स्रोत

शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष से धरती तक नहीं थी, यह यात्रा थी सपनों को हकीकत में बदलने की। लखनऊ के युवाओं के लिए अब वे सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्री नहीं, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक बन चुके हैं।

योगी सरकार में सिख विरासत को मिला नया सम्मान

Related posts

Leave a Comment