
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उन लाखों परीक्षार्थियों के लिए ‘रेलु-झटका’ दिया है जो NTPC ग्रेजुएट लेवल की CBT-1 परीक्षा में शामिल हुए थे। अब परीक्षा के सवालों का हिसाब-किताब शुरू हो गया है — Answer Key जारी हो चुकी है और ऑब्जेक्शन विंडो खुल गई है।
फ्री साइबर सिक्योरिटी कोर्स : रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट डिटेल्स
CBT-1 Answer Key और ऑब्जेक्शन ट्रैक्टर का धमाकेदार आगमन
परीक्षा 6 जून से 24 जून 2025 के बीच आयोजित हुई थी और अब परीक्षा देने वालों के लिए रेलवे ने उत्तर कुंजी (Answer Key) और प्रश्न पत्र (Question Paper) का रास्ता खोल दिया है।
RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप दोनों देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी उम्मीदों की गणना कर सकते हैं।
1 से 6 जुलाई तक का अलार्म: बोलो अब या फिर हमेशा के लिए चुप रहो!
अगर किसी सवाल का जवाब गड़बड़ लग रहा है, तो घबराइए मत, लेकिन देर भी मत कीजिए!
ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख है 6 जुलाई 2025।
-
फीस: ₹50 प्रति आपत्ति
-
अगर सही साबित हुई, तो पैसा वापस — वरना गया समझो!
भुगतान के ऑप्शन: रुपे कार्ड, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग
ऑफलाइन मोड? ना जी, रेलवे ने कहा है – “हम डिजिटल हो चुके हैं!”
आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें:
-
वेबसाइट खोलें: www.rrbcdg.gov.in
-
लिंक पर क्लिक करें: “CEN 05/2024 RRB NTPC (G) Answer Key”
-
लॉगिन करें: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि
-
उत्तर कुंजी चेक करें और डाउनलोड करें
-
एक्सेल से मिलाएं, मन में सटीक अंक अनुमान लगाएं
CBT-2 और आगे का सफर
ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा होते ही रेलवे जारी करेगा:
-
फाइनल आंसर-की
-
CBT-1 का रिजल्ट
-
और फिर CBT-2 के लिए कॉलिंग
अंत में होंगे दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट। कुल 8133 पदों के लिए यह सफर अब असली टर्न पर आ चुका है।
थोड़ी सटायर, थोड़ा ज्ञान:
रेलवे ने फिर से दिखा दिया कि वो सिर्फ ट्रेन नहीं चलाता, उम्मीदों का ई-ट्रैक भी मैनेज करता है।
कई उम्मीदवार सोच रहे होंगे —
“उत्तर आया तो है, मगर किसके लिए सही है?”
अब यह तय करना आपके हाथ में है — सवाल पर आपत्ति करें या खुद पर!
अखिलेश यादव को भाजपा नेता की ‘कटाक्षी बधाई’, होर्डिंग से तंज की बारिश