राजभर का ‘अकेला दांव’, बीजेपी से दूरी बना पंचायत मैदान में कूदे

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

सोमवार को सुल्तानपुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा सियासी बयान दे दिया। उन्होंने ऐलान किया कि सुभासपा पंचायत चुनाव 2025 में अकेले मैदान में उतरेगी, बीजेपी से किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा।

कोविड-19 की दूसरी लहर: रैली में नाचे, फिर श्मशान में कतार में खड़े थे!”

अकेले चुनाव का ‘राजभर’ फार्मूला

राजभर ने साफ किया कि पार्टी हमेशा से ही स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ती आई है और इस बार भी यही रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा,

“गठबंधन में चुनाव लड़ने से सीटें कम मिलती हैं और छोटे नेताओं का हक छिन जाता है। हमारा प्रयास रहेगा कि अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें।”

उन्होंने पंचायत चुनाव को “जमीनी कार्यकर्ताओं का चुनाव” बताते हुए कहा कि जो लोग एमएलए या एमपी नहीं लड़ सकते, उन्हें पंचायत चुनाव के माध्यम से मौका दिया जाएगा।

राहुल गांधी पर भी तीखा तंज

बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा। राजभर बोले,

“जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं, भारत को ही बदनाम करते हैं। 60 साल सत्ता में रहने के बावजूद विदेश नीति को ठीक से नहीं संभाल पाए।”

नौगढ़ में विकास का नया मॉडल: हर गाँव में एक ठेका!

योगी सरकार की तारीफ भी की

राजभर ने सीएम योगी की सरकार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर तारीफ करते हुए कहा कि राज्य के स्कूलों का स्वरूप पहले से काफी बदल गया है। बच्चों को हर तरह की सुविधाएं मिल रही हैं और शिक्षक भी अब ज्यादा जिम्मेदार बन गए हैं।

इतिहास पर भी दिया बयान

राजभर ने यह भी कहा कि पहले देश के महान पुरुषों के इतिहास को छुपा दिया गया था। लेकिन एनडीए सरकार जनता को उनके योगदान से रूबरू करा रही है।

सुभासपा का पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का फैसला बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकता है। पहले भी राजभर ने कई बार सहयोगी होते हुए भी अलग लाइन ली है।

800 स्क्वायर फीट में घर का सही प्लान क्या हो सकता है?

Related posts