Gen-Z ने किया नेपाल संसद में Snapchat Protest! देखें वीडियो

अजमल शाह
अजमल शाह

नेपाल की राजधानी काठमांडू इस समय सिर्फ हिमालय की वादियों से नहीं, बल्कि Gen-Z की नारों और गुस्से की गरज से भी गूंज रही है। वजह? सरकार ने किया है सोशल मीडिया का “स्वर्गद्वार बंद!”

“No Insta, No Peace” के नारों के साथ हजारों लड़के-लड़कियां संसद भवन के आगे पहुंच गए — और अंदर भी! पुलिस को ना सिर्फ आंसू गैस, बल्कि आंसुओं से भी निपटना पड़ा।

“Banned Hai Toh Trending Hai!” – क्यों हुआ ये बवाल?

नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को एक ऐसा फैसला लिया जिसने TikTokers से लेकर Freelancers तक को हिला कर रख दिया — 26 Social Media Platforms पर ताला जड़ दिया गया!

सरकार कहती है:

“जो देश में कमाई करेगा, वो टैक्स भी भरेगा और ऑफिस भी खोलेगा!”

लेकिन जनता पूछ रही है:

कहीं ये बैन, राजतंत्र विरोधी कंटेंट को दबाने की चाल तो नहीं?

कौन-कौन हुआ Ban?

बैन की सूची कुछ ऐसी थी जैसे किसी कंटेंट क्रिएटर के बुरे सपने:

  • Facebook

  • Instagram

  • YouTube

  • WhatsApp

  • X (Twitter)

अब सिर्फ वही चालू हैं जिन्हें नेपाल सरकार ने ‘Good Boy’ सर्टिफिकेट दिया है — TikTok, Viber, Nimbuzz, etc.

Gen-Z ने कहा – Enough is Enough!

“हम Snapchat streaks बचा सकते हैं, तो लोकतंत्र भी!” Gen-Z ने PM KP Sharma Oli की सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया।

संसद में घुसपैठ

पुलिस की लाठी, आंसू गैस और कर्फ्यू

17 की जान गई, 80 से ज्यादा घायल

“No Net, No Chill!” – इंटरनेट और कॉल सेवा भी ठप

सोचिए! जो देश का युवा VPN से Netflix तक पहुंच सकता है, वो सरकार से क्यों नहीं भिड़ेगा?
कई घंटों तक इंटरनेट बंद, फोन सेवा भी बंद। इससे तो North Korea vibes आने लगे!

सरकार की दलील vs जनता की झुंझलाहट

सरकार कहती है:

“हम देश की सुरक्षा के लिए ये कदम उठा रहे हैं।”

जनता बोलती है:

“तो पहले भ्रष्टाचार बैन करो, Instagram नहीं!”

काठमांडू में लगा कर्फ्यू – लेकिन Memes चालू हैं!

रात 10 बजे से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा है। चार ज़िलों में न कोई आ सकता है, न जा सकता है — लेकिन ट्विटर (oops, X) पर मीम्स उड़ रहे हैं!

“Nepal: Bans Facebook
Gen-Z: Creates Protest Event on Google Calendar”

भारत-नेपाल बॉर्डर भी अलर्ट पर

भारत सरकार ने SSB को तैनात कर दिया है। कहीं कोई Nepali influencer Border पार करके Insta Reel ना बना ले!

अब आगे क्या?

क्या नेपाल सरकार Social Media Platforms से कोई समझौता करेगी?

या फिर ये विरोध Nepal का Arab Spring बन जाएगा?

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ उठी ये आवाज़ सिर्फ एक तकनीकी मामला नहीं, ये एक जन आंदोलन है — जहां मीम्स, ह्यूमर और नारों से क्रांति हो रही है।

“Reel बनाने वालों ने अब Real Revolution शुरू कर दिया है!”

सुप्रीम फैसला -“अब वोटर लिस्ट में घुसो… आधार लेकर हाजिर हो जाओ!”

Related posts

Leave a Comment