लखनऊ STF का बड़ा ऑपरेशन: 41 गिरफ्तार, ‘डिजिटल अरेस्ट’ गिरोह का भंडाफोड़

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में कुल 41 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है, जो देशभर में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर आम लोगों को ठगने में लिप्त थे।

सहमा पाकिस्तान- रक्षा मंत्री बोले- “भारत कभी भी हमला कर सकता है”

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी

इन आरोपियों पर आरोप है कि ये खुद को CBI, नारकोटिक्स विभाग या क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर आम लोगों को धमकाते थे और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की झूठी चेतावनी देकर पैसों की उगाही करते थे। लोगों को मानसिक दबाव में लाकर उनसे ऑनलाइन भुगतान करवाया जाता था।

फोन से मिले अहम सबूत

STF को आरोपियों के मोबाइल फोनों से कई ऐसे स्क्रीनशॉट मिले हैं, जिनमें ठगी के पूरे पैटर्न और बातचीत के सबूत दर्ज हैं। इस डेटा के आधार पर STF अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है, जो देश के अलग-अलग राज्यों में फैले हुए हो सकते हैं।

रेंट पर अकाउंट देने वालों की जांच

पूछताछ में सामने आया है कि कई लोगों ने अपने बैंक अकाउंट किराए पर देकर इस गिरोह की मदद की थी, जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती थी। STF अब ऐसे खाताधारकों की भी पहचान कर रही है जो सीधे या परोक्ष रूप से इस साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हैं।

चिनहट से दो साइबर ठग गिरफ्तार

STF ने चिनहट क्षेत्र से दो साइबर ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जो इसी गिरोह का हिस्सा थे। इनके पास से फर्जी दस्तावेज, सिम कार्ड्स, लैपटॉप, मोबाइल और बैंक डिटेल्स बरामद की गई हैं।

STF की इस कार्रवाई से एक बड़े साइबर जालसाजी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे हथकंडों से लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर ठगी करने वाले इन जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। साइबर सुरक्षा के प्रति आम जनता को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

नेपाल सीमा से सटे जिलों में बुलडोजर अभियान: अवैध कब्जे और मदरसों पर सख्त कार्रवाई

Related posts