
लद्दाख में बढ़ते जन असंतोष और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की NSA के तहत गिरफ्तारी ने देश की सियासत को गर्मा दिया है।
अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मैदान में उतर आए हैं और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
“छठी अनुसूची का वादा भूल गए, और आवाज़ उठाने वालों को जेल भेज दिया”
खड़गे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा:
“लद्दाख के लोगों के साथ भाजपा ने वादा किया था कि उन्हें संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाएगा।
लेकिन अब वो वादा ‘अबकी बार… भूले सरकार’ में बदल गया है।”
“जो सुनाई दे, उसे दबा दो – यही है मोदी सरकार की नीति”
खड़गे ने कहा कि:

“एक साल से ज्यादा समय से लद्दाख में अशांति है, लेकिन सरकार संवाद के बजाय दमन और हिरासत का रास्ता अपना रही है।
सोनम वांगचुक, जिन्होंने सोलर टेंट बनाकर सेना की मदद की, आज जोधपुर जेल में बंद हैं। यही है आज का न्यू इंडिया।”
“हम लद्दाख में शांति और लोकतंत्र चाहते हैं” – कांग्रेस का स्टैंड
खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति स्पष्ट है:
“हम दशकों से लद्दाख में सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के पक्ष में हैं। लोकतंत्र का अर्थ है लोगों की आवाज़ सुनना, न कि उन्हें राष्ट्र-विरोधी करार देकर चुप कराना।”