“जापान का ओइता ‘फायर-रिंग’: पलक झपकते ही 170 इमारतें गायब!”

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

दक्षिण-पश्चिमी जापान के ओइता प्रान्त में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही घंटों में 170 से ज्यादा इमारतों को राख में बदल दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय प्रशासन को इमरजेंसी मोड में जाना पड़ा।

शाम करीब 5:45 बजे एक स्थानीय शख्स ने आपातकालीन कॉल की और तभी पता चला कि हालात सामान्य आग नहीं बल्कि एक बड़े अग्निकांड की तरफ बढ़ चुके हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक व्यक्ति लापता

स्थानीय मीडिया की मानें तो सागानोसेकी जिले में लगी इस आग में 70 साल का एक बुजुर्ग अब तक लापता है। अधिकारियों ने 170 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है, जबकि फायरफाइटर्स अभी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं।

यह इलाका पहाड़ों से घिरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की मुश्किलें और बढ़ गईं। ऊपर से मौसम विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था—तो आग ने भी सोचा, “चलो आज स्प्रिंट लगा ही लेते हैं!”

तेज हवाओं ने आग को बनाया ‘टर्बो-मोड’

आग सागानोसेकी मछली पकड़ने वाले पोर्ट के पास लगी। तेज हवाओं की वजह से आग पलक झपकते ही फैलती चली गई, और देखते-ही-देखते कई ब्लॉक इसकी चपेट में आ गए। राहत की बात— ज़्यादातर लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं। चिंता की बात— एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अब तक लापता हैं।

जापान हाल ही में भूकंप झेल चुका—अब आग का कहर

इसी हफ्ते जापान में रिक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया था। इमारतों में दरारें आईं, और अब ओइता का अग्निकांड देश के लिए एक और बड़ा झटका लेकर आया है। नेपाल की तरह पहाड़ी भूगोल… हवाई झोंकों जैसा मौसम… और घनी आबादी वाले इलाके—
ये सभी मिलकर आग को कंट्रोल करना कठिन बना देते हैं।

CM का ‘SIR Move’—फॉर्म भरा, मैसेज दिया: वोटर वेरिफिकेशन है ज़रूरी

Related posts

Leave a Comment