
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर हुए भयावह आत्मघाती धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह धमाका जी-11 न्यायिक परिसर (Judicial Complex) के बाहर हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस वाहन के पास खुद को उड़ा लिया।
धमाके से दहला इस्लामाबाद
स्थानीय समय दोपहर करीब 12 बजे हुए इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं।
चश्मदीदों ने बताया कि “धमाके के बाद पूरा इलाका आग और धुएं में घिर गया, कई गाड़ियां जल उठीं और लोग चीखते हुए भागने लगे।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलती हुई कारें, धुएं के गुबार और भगदड़ के दृश्य देखे जा सकते हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच शुरू कर दी है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले — “यह Wake-up Call है”
धमाके के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी करते हुए कहा — “हम युद्ध की स्थिति में हैं। यह सोचना कि पाक सेना सिर्फ सीमा पर लड़ रही है, एक भ्रम है। आज का हमला इस बात का सबूत है कि दुश्मन हमारे शहरों में भी मौजूद है।”
उन्होंने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद अब शहरी इलाकों में लौट आया है और काबुल के शासकों से बातचीत का कोई औचित्य नहीं बचा है।

धमाके की गूंज 6 किलोमीटर तक
चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज 6 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। वकील रुसतम मलिक, जो उस समय मौके पर मौजूद थे, ने कहा — “मैंने जैसे ही अपनी कार पार्क की, एक ज़ोरदार धमाका हुआ। चारों ओर भगदड़ थी, लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे। मैंने गेट पर दो लाशें देखीं और कई गाड़ियां जल रही थीं।”
राष्ट्रपति जरदारी ने जताई संवेदना
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना को “आत्मघाती हमला” बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि हमलावर अदालत परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से गेट पर ही विस्फोट कर दिया।
इस धमाके ने पाकिस्तान में फिर से आतंकवाद की वापसी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ महीनों में बलूचिस्तान, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हमले हो रहे हैं, और अब इस्लामाबाद पर हमला देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका है।
Delhi Blast LIVE: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन
