“Low Drama, High Impact” वाले IPS सतीश गणेश की लखनऊ में वापसी

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात 28 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर रहे IPS सतीश गणेश के ट्रांसफर की हो रही है। वजह? अधिकारिक तौर पर तो प्रशासनिक बताया जा रहा है, लेकिन कई हलकों में ये सवाल उठ रहा है — “इतना देर से क्यों?”

तेलुगू बोले अफसर और बना दिल का हीरो

वाराणसी तैनाती के दौरान गोदौलिया चौराहे पर आंध्र प्रदेश की एक बुजुर्ग महिला गुम हो गई थी। सतीश गणेश ने जब तेलुगू में माइक पर एनाउंसमेंट किया, तो पूरा शहर चौंक गया। इससे न सिर्फ महिला को परिवार मिला बल्कि एक IPS अफसर जनता से सीधे जुड़ता भी दिखा।

कोरोना की दूसरी लहर में संभाली कमान

27 मार्च 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट के पहले कमिश्नर बने सतीश गणेश ने कोविड-19 की दूसरी लहर में अनुशासन और नियंत्रण का शानदार उदाहरण पेश किया। संक्रमण रोकने में उनकी रणनीति को मेडिकल और प्रशासनिक सर्कल में सराहा गया।

शाइन सिटी और आर्थिक माफियाओं पर शिकंजा

सतीश गणेश की अगुवाई में पुलिस ने शाइन सिटी जैसे बहुचर्चित घोटाले में सीधी कार्रवाई की। बिहार, राजस्थान, कोलकाता और दिल्ली तक दबिश देकर आरोपी एमडी विकास सिंह और सीएमडी रितु सिंह समेत 6 लोगों को जेल भेजा गया।

नीलगिरी इंफ्रासिटी जमीन, टूर पैकेज, और गोल्ड स्कीम जैसे फर्जी निवेश मॉडलों को ध्वस्त कर जनता की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की कोशिश की गई।

NEET Solver गैंग का भंडाफोड़

देशभर में चर्चा बनी NEET Solver गैंग को सतीश गणेश के नेतृत्व में पकड़ा गया। मास्टरमाइंड पीके समेत 18 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया, जिससे यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा और बढ़ा।

ज्ञानवापी प्रकरण में शांति बनाए रखना बड़ी चुनौती थी

ज्ञानवापी परिसर को लेकर चल रहे विवाद के दौरान सतीश गणेश ने अपनी सूझबूझ और रणनीतिक दृष्टिकोण से वाराणसी में माहौल को बिगड़ने नहीं दिया। उनके नेतृत्व में पुलिस ने संयम और सख्ती दोनों का संतुलन बखूबी संभाला।

संगीतप्रेमी अफसर, जो जनता से जुड़ते हैं

सतीश गणेश सिर्फ एक अफसर नहीं, एक मृदुभाषी कलाकार भी हैं। गायक के तौर पर उनका संगीत प्रेम, और जनता से सीधे संवाद की उनकी शैली ने उन्हें एक “पब्लिक कनेक्टेड अफसर” बना दिया है।

लखनऊ में पुराना रिकॉर्ड, अब नई जिम्मेदारी

लखनऊ में बतौर IG Police उनका पहले भी कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। अब जब उन्हें ADG Traffic Lucknow की जिम्मेदारी दी गई है, तो उम्मीद है कि ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

वर्दी के भीतर एक वॉरियर और विज़नरी

IPS सतीश गणेश का ट्रांसफर एक रूटीन बदलाव हो सकता है, लेकिन उनकी 20 महीने की पोस्टिंग वाराणसी पुलिस के लिए एक उदाहरण बन गई है। चाहे वो भाषा में लोकसंवाद हो या माफिया पर कार्रवाई — उन्होंने दिखाया कि एक पुलिस कमिश्नर कैसा होना चाहिए।

BB19: “तेरी मम्मी ने नहीं सिखाया?” –कुनिका का तान्या पर पर्सनल अटैक

Related posts

Leave a Comment