भारत ने वेस्ट इंडीज़ को धो डाला – पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट

अजमल शाह
अजमल शाह

भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट उनका घर है – और वेस्ट इंडीज़ उस घर में सिर्फ मेहमान नहीं, मजबूर मेहमान थे। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को पारी और 140 रनों से धो डाला, और सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली। अब दूसरा टेस्ट दिल्ली में होगा, 10 अक्टूबर से – जहां शायद वेस्ट इंडीज़ “Dilli dur ast” वाला मुहावरा सही साबित कर दे।

जडेजा की फिरकी में फंसे कैरेबियाई

रवींद्र जडेजा ने गेंद को ऐसे घुमाया जैसे किसी DJ ने डिस्को में ट्रैक बदला हो। 4 विकेट, और वो भी ऐसे कि बल्लेबाज़ सोचते रह गए – “Ball आई कहां से?”
उनका साथ दिया मोहम्मद सिराज ने – जो विकेट लेने से ज़्यादा बल्लेबाज़ों के आत्मसम्मान पर चोट कर रहे थे। कुलदीप और सुंदर ने भी अपनी कला दिखाई – एकदम “supporting actor” की तरह जो फिल्म में जान डाल दे।

वेस्ट इंडीज़ – बैटिंग का ‘सूपड़ा साफ़’

पहली पारी में 162 रन, दूसरी में सिर्फ 146। अगर वेस्ट इंडीज़ के रन को मोबाइल डेटा माना जाए, तो प्लान खत्म होने से पहले बैटरी चली जाती। एलिक अथानज़ ने थोड़ी बहुत इज़्ज़त बचाई 38 रन बनाकर, और जस्टिन ग्रीव्स ने 25 का योगदान दिया – लेकिन मैच में इन दोनों की बैटिंग उतनी ही काम आई जितनी बारिश में नकली छतरी।

भारत की पारी – शतक पे शतक, जैसे सेल में शॉपिंग

केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, और रवींद्र जडेजा – तीनों ने शतक ठोके और टेस्ट को T20 जैसा बना दिया (लेकिन स्कोरिंग के मामले में)।
शुभमन गिल ने कप्तानी की गरिमा निभाते हुए 50 रन बनाए, और भारत ने 448 रन बनाकर, तीसरे दिन की शुरुआत से पहले पारी घोषित कर दी।
क्योंकि भारत जानता है – “Too much maar is not good for guest morale.”

अगला टेस्ट – दिल्ली में गर्मी होगी या वेस्ट इंडीज़ की ठंडी बल्लेबाज़ी?

सिरीज़ का अगला मैच दिल्ली में 10 अक्टूबर से शुरू होगा। उम्मीद है कि वेस्ट इंडीज़ इस बार नेटफ्लिक्स देखना छोड़ कर नेट प्रैक्टिस पर ध्यान देगा।

बस 5 विकेट और… जडेजा-इफ़ेक्ट से टेस्ट Team India की मुट्ठी में

Related posts

Leave a Comment