“रोहित ने संभाला, कोनोली ने उड़ा दिया – टीम इंडिया का ‘डाउन अंडर’ डाउन

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया, और नतीजा वही—“हार का दूसरा अध्याय”।
भारत को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया की झोली में चली गई।

बल्लेबाज चले, जीत नहीं मिली

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने थोड़ी देर के लिए उम्मीदें जगाईं। रोहित ने 73 रन और श्रेयस ने 61 रन ठोके — एकदम “स्मार्ट जोड़ी, पर स्मार्ट रिजल्ट नहीं!”
रोहित का यह 2015 के बाद सबसे स्लो फिफ्टी रहा, पर कम से कम उन्होंने बल्ला तो बोला। वहीं, मिडिल ऑर्डर हमेशा की तरह “आया था खेलने, चला गया जल्दी” वाला अंदाज लेकर आया। अक्षर पटेल (44) और हर्षित राणा (24*) ने अंत में स्कोर को 265 तक खींचा — पर जैसे आपकी Ex को मनाने की कोशिश अधूरी रह जाती है, वैसे ही ये स्कोर भी जीत में नहीं बदल सका।

ऑस्ट्रेलिया ने धीरे-धीरे भारत की उम्‍मीदें ‘शॉर्ट’ कीं

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी डगमगाई थी — मार्श और हेड जल्दी आउट हुए। पर फिर मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने भारतीय गेंदबाजी की “शक्ति का अंत” कर दिया। शॉर्ट ने 74 रन बनाए और कोनोली 61 रन पर नाबाद रहे। आखिर में, कोनोली ने वही किया जो भारतीय फैंस चाहते थे कि कोई भारतीय करे — मैच फिनिश!

भारत की गेंदबाजी: नाम अर्शदीप, काम हर्षदीप

अर्शदीप ने शुरुआत में विकेट दिलाए, पर बाकी गेंदबाजों का असर उतना ही फीका रहा जितना बारिश के बाद धूप में छाता। ज़म्पा ने चार विकेट लेकर भारत को ‘घुमाया’ और फिर कोनोली ने जीत के ताले में चाबी घुमा दी।

H2H रिकॉर्ड: आंकड़े भी अब ऑस्ट्रेलिया के ही साथ

एडिलेड ओवल पर भारत अब तक 7 वनडे खेल चुका है — जीत सिर्फ 2, हार 5। कुल मिलाकर 154 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 86 जीते, भारत सिर्फ 58। लगता है, डाउन अंडर में भारत को ‘अप’ होना अब भी बाकी है।

अगला मुकाबला

सीरीज का आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। फैंस अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम “क्लीन स्वीप” से टीम बच जाए — वरना ट्रेंड होगा #BringBackDhoni

रोहित-श्रेयस की मेहनत, अक्षर की झिलमिल और कोनोली की किलर फिनिश — “मैच रोमांचक था, पर रिजल्ट वही पुराना!”

DDUGU का धमाका: अब 15 राज्यों से छात्र, राष्ट्रीय पहचान में झकास बढ़ोतरी!

Related posts

Leave a Comment