
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदियाला जेल से चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर जेल में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की होगी।
RO परीक्षा: 10 दिनों की फुल-ऑन प्लानिंग जो जीत लेगी
सेना और सरकार के खिलाफ इमरान का गुस्सा
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) 5 अगस्त से देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। इन प्रदर्शनों का मकसद इमरान की रिहाई के लिए सरकार और सेना पर दबाव बनाना है।
इमरान का आरोप है कि सेना और सरकार जानबूझकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है ताकि वे झुक जाएं।
बुशरा बीबी के साथ भी बुरा व्यवहार
इमरान खान ने अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ जेल में हो रहे अमानवीय व्यवहार की भी बात की। उन्होंने कहा, “उनके सेल में टेलीविजन तक बंद कर दिया गया है, और जो बेसिक सुविधाएं आम कैदियों को दी जाती हैं, वो हमसे छीन ली गई हैं।”
Breaking News: Pakistan's incarcerated leader Ex PM İmran Khan says " he and his spouse being subjected to torturing treatment by Asim Munir " the Army Chief and the Field Marshall. pic.twitter.com/wc927xd2MT
— Fakhar Ur Rehman (@Fakharrehman01) July 15, 2025
‘मेरी जान को खतरा, सेना जिम्मेदार’
इमरान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि जेल अधीक्षक और एक कर्नल, सेना प्रमुख के आदेशों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया कि यदि उन्हें कोई नुकसान होता है, तो जनरल आसिम मुनीर को जिम्मेदार माना जाए।
देश को दिया सख्त संदेश
इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए कहा,“मैं जेल में पूरी जिंदगी बिताने को तैयार हूं लेकिन तानाशाही के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता। अब वक्त आ गया है कि इस दमनकारी हुकूमत के खिलाफ देशभर में आवाज बुलंद की जाए।”
‘आतंकी से भी बदतर हालात में हूं’
इमरान खान ने दावा किया कि उन्हें जेल में आम अपराधियों से भी खराब स्थिति में रखा गया है। वहीं, सेना का एक बंदी वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहा है।
उन्होंने कहा, “मैं लड़ता रहूंगा, चाहे जितनी साजिशें की जाएं।”
इमरान खान के ये गंभीर आरोप न सिर्फ पाकिस्तान की जेल व्यवस्था बल्कि वहां की सैन्य और राजनीतिक सत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाते हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा पाकिस्तान की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।
बजरंग बली का डंका अब UK संसद में भी, धीरेंद्र शास्त्री के साथ सभी बोले जय हो