गोरखपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिटाई का वीडियो वायरल, 6 गिरफ्तार

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार सुबह ठठौली गांव के पास एक शव सड़क किनारे मिला। बाद में पहचान हुई कि यह शव मुश्ताक अहमद (48) का है, जो बड़गो वरईपार गांव का रहने वाला था।

परिजनों ने पहले दिन से ही हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन अब जो वीडियो सामने आए हैं, उन्होंने मामले को पूरी तरह बदल दिया है।

पिटाई का वीडियो वायरल, मुश्ताक को चोर समझकर पीटा गया!

शनिवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें मुश्ताक को ग्रामीण पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चोर समझकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

बेटी की तहरीर पर FIR, 6 आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मृतक की बेटी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
पुलिस ने जांच के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

CO बांसगांव अनुज कुमार सिंह ने बताया:
“वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

बाइक मिली थी लावारिस, फिर मिला शव

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम को मुश्ताक की बाइक लावारिस हालत में देवकली गांव के पास मिली थी। पुलिस ने बाइक को थाने लाकर खड़ा कर दिया। अगले ही दिन सुबह उसका शव ठठौली गांव के पास सड़क किनारे मिला

शुरुआत में मामला सस्पिशियस था, लेकिन वायरल वीडियो ने मॉब लिंचिंग की पुष्टि जैसा माहौल बना दिया है।

पोस्टमार्टम और जांच से खुलेगा सच

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट और वायरल वीडियो दोनों की मदद से पुलिस घटना की पूरी सच्चाई जानने की कोशिश में जुटी है।

एम्स गोरखपुर: पोस्टमार्टम की क्लास लगी पुलिसवालों की

Related posts

Leave a Comment