गोरखपुर में Coke का धमाका – 1200 नौकरियां और ₹2251 Cr की बरसात!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

गोरखपुर जल्द ही उत्तर भारत के इंडस्ट्रियल मैप पर एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। 4 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद Coca-Cola के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस प्लांट की स्थापना Amrit Bottlers Pvt. Ltd. द्वारा ₹700 करोड़ के निवेश से गीडा (GIIDA) सेक्टर-27 में की जाएगी। अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट से 1200 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

गोरखपुर बना Pepsi के बाद Coke का हब

पहले से ही गोरखपुर में PepsiCo फ्रेंचाइजी – Varun Beverages का ₹1100 Cr का प्लांट एक्टिव है। अब Coca-Cola ग्रुप के Thumbs Up, Fanta, Sprite, Maaza और Kinley जैसे ब्रांड्स के उत्पादन के लिए नया प्लांट भी यहीं पर लगेगा। गीडा ने इसके लिए 40 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया है।

प्लास्टिक पार्क में भी चमक

गीडा क्षेत्र में विकसित हो रहा है उत्तर प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क, जिसमें 88 एकड़ में 92 यूनिट्स प्रस्तावित हैं। यहां TechnoPlast, Omflex Industries, और Gajanan Polyplast जैसी कंपनियों के ₹120 Cr के निवेश से बनी यूनिट्स का लोकार्पण भी होगा।

TechnoPlast ने अकेले ही 250 लोगों को रोजगार दिया है।

640 Cr के तीन और यूनिट्स का शिलान्यास

सेक्टर 27 में APL Apollo Tubes, Greentech Bharat (SLMG Group) और Kapila Krishi Udyog को भूमि आवंटित की गई है। ये तीनों कंपनियां मिलकर ₹640 करोड़ का निवेश करेंगी, जिससे 1200 और रोजगार के अवसर बनेंगे।

स्किल डेवलपमेंट को मिलेगा बूस्ट

प्लास्टिक पार्क में CIPET का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और CFC (Common Facility Centre) भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत ₹16 Cr है।

गीडा ने 5 एकड़ भूमि मुफ्त में आवंटित की है, ताकि स्किल्ड मैनपावर तैयार किया जा सके।

अब ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन की ओर कदम

अड़िलापार क्षेत्र में ₹93.52 Cr की लागत से CETP (Common Effluent Treatment Plant) का शिलान्यास भी सीएम योगी करेंगे। इसकी क्षमता 4 MLD होगी, जिससे इंडस्ट्रियल वेस्ट को प्रोसेस किया जाएगा।

₹281 Cr के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

गीडा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं – सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट्स, और विद्युत प्रणाली – के लिए ₹281 Cr की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जाएगा।

क्यों खास है यह निवेश?

  • कुल निवेश: ₹2251 Cr+

  • नई यूनिट्स: 6+

  • रोजगार के अवसर: 2500+ (डायरेक्ट व इनडायरेक्ट)

  • नए उद्योग: Beverage, Plastic, Agro & Metal

  • Skill Development + Green Industrial Push

CM योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखपुर अब सिर्फ धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि उद्योगों का नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। कोका कोला प्लांट और प्लास्टिक पार्क जैसी योजनाएं स्थानीय युवाओं को रोजगार, क्षेत्र को पहचान और प्रदेश को निवेश की नई ऊंचाई पर ले जाएंगी।

चंद्रमा वृश्चिक में, जानिए किस राशि को मिलेगा प्रमोशन और किसे होगी परेशानी!

Related posts

Leave a Comment