नेता सुरक्षित, घर में आग—दिल्ली में Ravishankar Prasad के आवास पर Fire Alert

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

उनका आवास 21, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, दिल्ली में स्थित है।

Short Circuit की आशंका, एक कमरे तक सीमित रही आग

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह short circuit मानी जा रही है। आग घर के एक कमरे में लगी थी और राहत की बात यह रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग से कितना नुकसान हुआ है।

Fire Brigade के साथ Forensic Team भी पहुंची

दमकल विभाग के साथ-साथ forensic team भी घटनास्थल पर पहुंची है। टीम आग लगने के कारणों की तकनीकी जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घटना पूरी तरह दुर्घटनावश ही हुई है।

सरकारी प्रक्रिया के मुताबिक, electrical system, wiring, appliance load तीनों पहलुओं की जांच की जा रही है।

No Casualty, No Panic — लेकिन सवाल जरूरी

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि, दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में आग की घटना ने एक बार फिर electrical safety और fire preparedness पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।

VIP इलाका हो या आम कॉलोनी, आग बिजली का पद नहीं देखती।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और final report forensic जांच के बाद सामने आएगी।

Raj Thackeray on Hindi Row: BMC Election में गरमाई सियासत

Related posts

Leave a Comment