“Doctor or Danger? फरीदाबाद की ‘शाहीना’ निकली जैश की रिक्रूटर!”

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

फरीदाबाद में गिरफ्तार हुई डॉक्टर शाहीना शाहिद अब चर्चा में हैं — वजह, उसका जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा सीधा कनेक्शन! खुफिया विभाग के सूत्रों ने खुलासा किया है कि शाहीना को भारत में जैश की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ के लिए भर्ती और नेटवर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

भारत में बना रही थी ‘लेडी टेरर नेटवर्क’

सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीना सिर्फ एक मेडिकल प्रोफेशनल नहीं, बल्कि ‘टेरर रिक्रूटर’ की भूमिका में थी — जो सोशल मीडिया और मेडिकल कॉन्फ्रेंस की आड़ में युवा महिलाओं को जैश से जोड़ने का काम करती थी।

उसका काम था — “महिला आतंकी विंग तैयार करना और भारत में जैश के नेटवर्क को मज़बूत बनाना।” यानी सफेद कोट के अंदर ‘ब्लैक मिशन’।

जुड़ा पाकिस्तान से सीधा लिंक — सादिया अजहर का कनेक्शन

जांच में खुलासा हुआ कि डॉ. शाहीना, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया अजहर के संपर्क में थी। सादिया, पाकिस्तान में जैश की महिला विंग “जमात उल मोमीनात” की प्रमुख है। खास बात ये — सादिया का पति यूसुफ अजहर वही शख्स है जो कंधार हाईजैक (1999) में मास्टरमाइंड था।

डॉ. शाहीना की कार से मिला विस्फोटक और हथियार

दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जब डॉ. शाहीना की कार की तलाशी ली गई, तो उसमें से विस्फोटक सामग्री, कार्ट्रिज और हथियार मिले। यही नहीं — जांच में पता चला कि कंधार हाईजैक मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर भी भारत आने पर शाहीना की कार का इस्तेमाल करता था।

फरीदाबाद से गिरफ्तारी और जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर

पुलिस ने पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और जब उसके बयान उलझने लगे, तो मामला सीधे जम्मू-कश्मीर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। अब NIA और ATS दोनों एजेंसियां इस केस को लेकर एक्टिव हैं।

खुफिया विभाग की रिपोर्ट

इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया — “डॉ. शाहीना पिछले एक साल से जैश की ‘महिला विंग’ के साथ एक्टिव थी। उसका टारगेट था कॉलेज स्टूडेंट्स और मेडिकल प्रोफेशन की लड़कियाँ।”

शाह पहुंचे LNJP अस्पताल, पप्पू यादव बोले सरकार बताए, कब तक जागेगी?

Related posts

Leave a Comment