
दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बीच पुलिस ने संदिग्ध को कार उपलब्ध कराने वाले तारिक अहमद मलिक की फोटो जारी की है।
पुलवामा से तीन संदिग्ध गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के पम्पोर इलाके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।
इनमें शामिल हैं — तारिक अहमद मलिक (पुत्र गुलाम अहमद मलिक), जो एक एटीएम गार्ड है, आमिर राशिद मीर और उमर राशिद मीर, दोनों सगे भाई हैं।
सूत्रों के अनुसार, आमिर ने तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल किया था, जिससे ब्लास्ट से पहले कई कॉल्स की गईं। इन तीनों को अब श्रीनगर और पम्पोर पुलिस स्टेशन में अलग-अलग पूछताछ के लिए रखा गया है।
तारिक अहमद पर शक क्यों गहराया?
दिल्ली पुलिस और एनआईए के अनुसार, ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई i20 कार तारिक अहमद की संपर्क श्रृंखला से जुड़ी पाई गई। फिलहाल यह जांच का अहम एंगल है कि तारिक ने कार बेची थी या जानबूझकर दी थी। जांच एजेंसियां अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजेक्शन की पड़ताल कर रही हैं।
लाल किला तीन दिन के लिए बंद
दिल्ली पुलिस ने सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट को पत्र लिखकर 11 से 13 नवंबर तक लाल किले को विजिटर्स के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। कारण बताया गया है कि “10 नवंबर को नेताजी सुभाष मार्ग पर कार ब्लास्ट हुआ था, क्राइम सीन की जांच जारी है और सुरक्षा कारणों से किला बंद रखना आवश्यक है।”

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन और अलर्ट
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए हैं। सुभाष मार्ग, चट्टा रेल कट और नेताजी सुभाष मार्ग के कुछ हिस्सों पर 11 नवंबर से अगले आदेश तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा एजेंसियां CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाल रही हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया — “फिलहाल तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में यह साफ है कि धमाके में इस्तेमाल कार पुलवामा नेटवर्क से जुड़ी थी। कुछ साक्ष्य डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं।”
जांच में शामिल एजेंसियां
- दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल
- एनआईए (NIA)
- एनएसजी (NSG)
- फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL)
इन एजेंसियों ने मौके से सैंपल इकट्ठे कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। वहीं, लाल किला मेट्रो स्टेशन को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
