जानिए कितना जोरदार था Delhi ब्लास्ट, गाड़ियां राख – धरती हिल गई

शकील सैफी
शकील सैफी

दिल्ली उस वक्त दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास अचानक एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास खड़ी 5-6 गाड़ियां जलकर राख बन गईं, और हवा में धुएं का गुबार छा गया।

“धरती हिल गई” — चश्मदीद का बयान

एक चश्मदीद ने बताया — “ऐसा लगा जैसे बम फट गया हो, ज़मीन तक कांप गई!”
धमाके की गूंज से आसपास की दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए, कई लोग घायल हुए और घबराहट में भगदड़ मच गई।

दमकल की टीम ने संभाली कमान

सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें भी फौरन पहुंचीं।
घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और जांच जारी है।

विस्फोट की तीव्रता ने उड़ाए परखच्चे

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़े वाहनों की खिड़कियां टूट गईं और कई ई-रिक्शा भी आग की लपटों में घिर गए।
पास की इमारतों में भी धमाके की आवाज गूंज उठी। फिलहाल धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है — लेकिन दिल्ली एक बार फिर दहशत में है।

बिहार में वोट नहीं, ‘वोट बैंक’ की जंग! दलित-मुस्लिम बने चुनावी ब्रह्मास्त्र

Related posts

Leave a Comment