
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुष्पांजलि के साथ राष्ट्र के इन दोनों महान विभूतियों के योगदान को याद करते हुए कहा- “गांधी जी ने सत्य और अहिंसा से देश को जोड़ा, शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ से आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।”
“डबल इंजन सरकार उनके सपनों को जमीन पर उतार रही है”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें उनके विचारों को नीति और क्रियान्वयन में बदल रही हैं।
स्वदेशी से आत्मनिर्भरता
ODOP से स्थानीय रोजगार
डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस-अके-47 का निर्माण
“गांधी के स्वदेशी और शास्त्री के स्वावलंबन के मंत्र को हमने टेक्नोलॉजी से जोड़कर विश्वस्तरीय बना दिया है।”
“दीवाली से पहले हर जिले में लगेगा स्वदेशी मेला”
CM योगी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इस दीपावली से पहले प्रदेश के हर जिले में स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
साथ ही आज से खादी वस्त्रों पर 25% की छूट भी शुरू की गई है।
“इस दीवाली, गिफ्ट में दीजिए स्वदेशी – बढ़ेगा सम्मान, मिलेगा रोजगार!”
“स्वच्छता आज भारत की पहचान और ब्रांड बन चुकी है”
CM योगी ने बापू की प्रिय सोच स्वच्छता पर भी जोर दिया। कहा:
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालय बने
नारी गरिमा को मिला सम्मान
बीमारियों में कमी और स्वास्थ्य पर बचत
“आज स्वच्छता सिर्फ मिशन नहीं, भारत की ब्रांडिंग है।”
“जय जवान जय किसान” – शास्त्री जी का अमर मंत्र
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी बोले:
वो सादगी और सिद्धांतों के प्रतीक थे
उन्होंने कृषि आत्मनिर्भरता और रक्षा शक्ति में भारत को मजबूत किया
1965 में पाकिस्तान पर जीत ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई
“शास्त्री जी ने दिखाया कि भारत शांति का पक्षधर है, पर आक्रमण होने पर जवाब देना भी जानता है।”
विजयदशमी की शुभकामनाएं: “राम से प्रेरणा लें, जीवन में मर्यादा लाएं”
सीएम योगी ने इस मौके पर विजयदशमी पर्व की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। कहा:
“त्योहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि एकता, शांति और मर्यादा के संदेश हैं।”
उन्होंने भगवान श्रीराम को स्मरण करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमे मर्यादा, त्याग और नेतृत्व की प्रेरणा लेनी चाहिए।
आदर्शों से आत्मनिर्भरता तक का सफर
CM योगी आदित्यनाथ ने गांधी और शास्त्री जी के विचारों को आधुनिक भारत की विकास योजनाओं से जोड़ते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि:
“यह नया भारत सिर्फ याद नहीं करता, आदर्शों को जीता भी है।”
ODOP, स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता जैसे अभियान गांधी-शास्त्री की सोच को आज के भारत की नीति में बदल रहे हैं।