
गोरखपुर, जो आमतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है, वहां सोमवार सुबह कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। सूट-बूट की मीटिंग छोड़, CM योगी सड़क पर उतर आए — सीधा दुकानों पर!
GST स्लैब घटा, पर दाम घटा या नहीं – जानने खुद निकले महाराज जी!
आज से GST दरों में जो नए बदलाव लागू हुए हैं, उनका असर कितना ग्राउंड लेवल तक पहुंचा, ये देखने CM साहब ने खुद दुकानों पर जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
चाय की दुकान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप तक,
CM योगी बोले:
“GST कम हुआ है, तो सामान भी सस्ता दिखना चाहिए!”
रेट लिस्ट बनी ‘हॉट टॉपिक’ – दुकानदारों से पूछे गए सीधे सवाल
सीएम योगी ने दुकानदारों से सामानों पर लगे रेट टैग और लिस्ट को लेकर सवाल किए:
“क्या आपने GST कटौती के बाद प्राइस अपडेट किए हैं?”

“ग्राहकों को डिस्काउंट का सीधा लाभ मिल रहा है या नहीं?”
CM योगी ने कहा – मोदी जी का धन्यवाद, अब बारी व्यापारियों की जवाबदेही की!
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को GST स्लैब में कटौती के लिए धन्यवाद देते हुए कहा: “यह कदम आम जनता के लिए बड़ा राहत देने वाला है।” अब जरूरी है कि ये राहत दुकानदार की जेब से निकलकर जनता की थैली तक पहुंचे।
“जब मुख्यमंत्री खुद दुकानदार से पूछे – भाई रेट घटाया कि नहीं – तब असली Good Governance दिखता है!”