
भारतीय क्षेत्र पर चीन के दावों को लेकर एक बार फिर India-China tensions सुर्खियों में हैं। जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी (Shaksgam Valley) को लेकर चीन ने खुला दावा ठोक दिया है, वहीं भारत ने इसे अपना अभिन्न हिस्सा बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
लेकिन इसी बीच दिल्ली में BJP नेताओं और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के प्रतिनिधिमंडल की बैठक ने इस मुद्दे को राजनीतिक तूफान में बदल दिया है।
CPEC Construction & China’s Stand: ‘इलाका हमारा, निर्माण होगा’
भारत द्वारा शक्सगाम घाटी में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर आपत्ति जताने के बाद चीन ने पलटवार किया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने दो टूक कहा — “इस क्षेत्र पर चीन का पूर्ण अधिकार है और हम वहां इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएंगे।”
भारत पहले ही साफ कर चुका है कि 1963 China-Pakistan Border Agreement अवैध है। CPEC (China-Pakistan Economic Corridor) भारतीय भूभाग से गुजरता है। शक्सगाम घाटी भारत का अभिन्न हिस्सा है।
MEA का सख्त रुख: ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं’
10 जनवरी को विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी कर कहा कि “शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा है और किसी भी तरह का निर्माण भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है।”
मतलब साफ है — ना जमीन छोड़ेंगे, ना चुप बैठेंगे।
Supirya Shrinate का तीखा हमला: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने BJP पर सीधा हमला बोला। उन्होंने X (Twitter) पर लिखा:
“लद्दाख के बाद अब शक्सगाम! चीन CPEC के नाम पर कंस्ट्रक्शन कर रहा है और इधर BJP नेताओं की CCP से मीटिंग हो रही है। चीन इतनी हिमाकत कैसे कर रहा है?”
एक और पोस्ट में उन्होंने कहा — “गलवान में हमारे जवान शहीद हुए, चीन लद्दाख में बैठा है, अरुणाचल में गांव बसा रहा है और यहां BJP दफ्तर में गलबहियां?”

सवाल सीधा है — देश पहले या डिप्लोमैसी?
BJP-CCP Meeting: ‘International Party Dialogue’ या कुछ और?
BJP ने सफाई देते हुए कहा कि यह मुलाकात “inter-party dialogue” का हिस्सा थी। विदेश संपर्क विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले के अनुसार CCP प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व Sun Hayan ने किया। बैठक में चीन के राजदूत Xu Feihong भी मौजूद थे।
लेकिन सियासी गलियारों में सवाल गूंज रहा है — जब सीमा पर तनाव है, तब पार्टी-टू-पार्टी चाय क्यों?
Flashback Politics: BJP vs Congress on China
यह पहली बार नहीं है। 2020 में JP Nadda ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि 2008 में CCP से MoU साइन कर राष्ट्रीय हितों से समझौता किया। डोकलाम के दौरान राहुल गांधी की गुप्त मुलाकात हुई। यानि चीन पर राजनीति दोनों तरफ से बराबर गर्म है।
Big Picture: शक्सगाम सिर्फ घाटी नहीं, स्ट्रैटेजिक गेम है
शक्सगाम घाटी — POK से सटी, CPEC का अहम हिस्सा। India-China-Pakistan त्रिकोण का Strategic Pressure पॉइंट, यह सिर्फ जमीन का नहीं, भविष्य की ताकत का खेल है।
जब सीमा पर ड्रैगन आंखें दिखा रहा हो और राजधानी में हैंडशेक हो रहा हो — तो जनता पूछेगी ही “ये रिश्ता क्या कहलाता है — कूटनीति या कन्फ्यूजन?”
Lashkar-Army Nexus Exposed: कसूरी बोला– सेना से डायरेक्ट कनेक्शन
