
हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन बीड़ बिलिंग (Bir Billing) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कनाडा की रहने वाली 27 वर्षीय महिला पायलट, जो सोलो पैराग्लाइडिंग कर रही थीं, उनकी धौलाधार पर्वत श्रृंखला (Dhauladhar Range) में क्रैश लैंडिंग हो गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
18 अक्टूबर को भरी थी उड़ान, पहुंच गई ट्रिउंड की ऊंचाईयों तक
एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर के मुताबिक, 18 अक्टूबर को महिला पायलट ने बीड़ से टेकऑफ किया था। अनुभव के बावजूद यह उड़ान उनके लिए घातक साबित हुई। सोलो फ्लाइट के दौरान वह सीधे धौलाधार की ट्रिउंड साइट तक पहुंच गईं, जहां उनका ग्लाइडर क्रैश कर गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हेलीकॉप्टर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट हुई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिस स्थान पर महिला का शव था, वह इलाका बेहद दुर्गम था। रेस्क्यू टीम को शव निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसलिए एयरलिफ्टिंग की गई। हेलीकॉप्टर की मदद से शव को धौलाधार से निकालकर गग्गल एयरपोर्ट और फिर टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बीड़ में रह रही थी महिला पायलट, पहले भी कर चुकी थी फ्लाइंग
बताया जा रहा है कि महिला पायलट पिछले कुछ समय से बीड़ में ही रह रही थी और पैराग्लाइडिंग का अभ्यास कर रही थी। वह पहले भी बीड़ से कई बार उड़ान भर चुकी थी। हादसे की सूचना उसके साथी और कनाडा एम्बेसी को दे दी गई है।

पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के लिए शव को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार बीड़ बिलिंग में ही किया जाएगा। यह हादसा पैराग्लाइडिंग सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
रोमांच के बीच छिपा जोखिम
बीड़ बिलिंग दुनिया की टॉप पैराग्लाइडिंग साइट्स में से एक है, लेकिन यह हादसा याद दिलाता है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में सेफ्टी सबसे पहले होनी चाहिए। अनुभव, ट्रेनिंग और मौसम सभी कारक महत्वपूर्ण हैं – वरना रोमांच कभी भी त्रासदी में बदल सकता है।
नया सियासी ‘ताश का पत्ता’ बिछा: मंत्री बने क्रिकेटर की पत्नी, डिप्टी CM बने हर्ष
