“डिप्टी CM की कुर्सी मेरा हक है!” – मुकेश सहनी का बड़बोलापन?

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और सियासी पारा 44°C से भी ऊपर पहुंच चुका है! महागठबंधन यानी INDIA ब्लॉक की गहमागहमी के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने ऐसा बयान दे डाला कि मीडिया वालों के माइक झुलस गए!

तेजस्वी यादव के घर की ‘हाई-वोल्टेज’ मीटिंग

तेजस्वी यादव के आवास पर करीब 5 घंटे चली मैराथन बैठक में इंडिया गठबंधन की बड़ी-बड़ी पार्टियां जुटीं। एजेंडा था सीट शेयरिंग, लेकिन चर्चा में आ गए सहनी जी, जब उन्होंने बैठक से निकलते ही गाड़ी में बैठते-बैठते कह दिया:

“शुभ-शुभ बोलिए! हम हैं और हम ही सरकार बनाएंगे… और मैं बनूंगा डिप्टी सीएम!”

अब यह आत्मविश्वास है या सियासी स्ट्रैटजी, इसका फैसला तो जनता ही करेगी, लेकिन इतना तय है कि इस बयान से विपक्ष और सोशल मीडिया दोनों में हलचल मच गई।

सीट शेयरिंग पर ‘बोल्ड स्टेटमेंट’, पब्लिक कन्फ्यूज

मुकेश सहनी का दावा है कि सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुका है और एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सब कुछ साफ-साफ बता दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों की शंकाओं का समाधान हो चुका है, और अगली बैठक में उम्मीदवारों के नामों का एलान होगा।

Translation for Urban Millennials: VIP ने VIP एंट्री ली है पॉलिटिक्स के फुल ड्रामा में!

इंडिया ब्लॉक का ‘महा-मिक्स’ अलायंस

बिहार में INDIA ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है राष्ट्रीय जनता दल (RJD), और साथ में जुड़ी हैं:

  • कांग्रेस

  • VIP

  • CPIM और CPIML

  • झामुमो

  • पशुपति पारस गुट की लोक जनशक्ति पार्टी

एकदम थाली की खिचड़ी, जिसमें हर पार्टी का टेस्ट है।

मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनने का सपना कुछ वैसा ही लग रहा है जैसे IPL में कोई प्लेयर बोल दे कि उसे ऑरेंज कैप चाहिए… मैच तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है!

लेकिन कहते हैं ना, “जो सपने देखता है, वही तो राजनीति में चमकता है!” बस जनता का मूड सही होना चाहिए, बाकी सब ‘मैनेज’ हो ही जाता है।

मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनने का दावा सियासी शोर तो मचा रहा है, लेकिन असली खेल तो सीट बंटवारे और कैंडिडेट लिस्ट से शुरू होगा। INDIA ब्लॉक में कितनी ‘एकता’ और कितनी ‘अहमियत’ है, यह चुनावी नतीजे ही बताएंगे।

सोनम मामला: सुप्रीम नोटिस, पत्नी की याचिका पर अगली सुनवाई 14 को

Related posts

Leave a Comment