अनुप्रिया: बिहार में इंडिया गठबंधन के सपनों को NDA फिर से करेगी धाराशायी!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज से सियासी तोप चलाई और सीधे निशाने पर लिया विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी और “PDA बाबा” बने अखिलेश यादव को। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि बिहार की जनता को पुराने ड्रामे पसंद नहीं, वो अब मोदी + नीतीश = विकास के फार्मूले को ही फॉलो कर रही है।

“मतदाता सूची नहीं, कांग्रेस की सोच में गड़बड़ी है!”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी हो रही है। इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा:

“इलेक्शन कमीशन एक संवैधानिक संस्था है। नाम हटाने की प्रक्रिया हर चुनाव में होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी का नाम गलत तरीके से हटा है तो वो आपत्ति दर्ज कर सकता है, लेकिन झूठ फैलाना बंद करना चाहिए।

बिहार में फिर NDA का सुशासन?

पटेल ने दावा किया कि बिहार में जनता का भरोसा NDA पर है, ड्रामेबाज़ी पर नहीं। उन्होंने कहा:

“विकास हुआ है, सड़कों से लेकर स्कीमों तक। अब जनता को बयान नहीं, भरोसेमंद सरकार चाहिए।”

और ये भरोसा उन्हें फिर से नीतीश + मोदी की जोड़ी से है।

कितनी सीटों पर लड़ेगी अनुप्रिया की पार्टी?

अपने यूपी प्लान पर बात करते हुए अनुप्रिया बोलीं:

“सीटों की गिनती बाद में, अभी संगठन की तैयारी ज़्यादा ज़रूरी है।”

यानि गेम अभी प्लानिंग मोड में है लेकिन 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी NDA के साथ पूरे जोश में होगी।

अखिलेश यादव और PDA को करारा जवाब:

अनुप्रिया बोलीं:

“वो PDA नहीं, NDA की डुप्लीकेट कॉपी है। असली PDA तो मोदी जी के साथ खड़ा है – लगातार 5 चुनावों में दिखा भी है।”

बिहार चुनाव का मूड फुल ऑन राजनीतिक मसाले में पक रहा है।

एक तरफ है ‘सपनों का इंडिया गठबंधन’, दूसरी तरफ ‘NDA का ट्रैक रिकॉर्ड’

‘बुलेट से नहीं बची सुपारी’ – STF ने शूटरों की करी हाई-प्रोटीन धुलाई

Related posts

Leave a Comment